डेनमार्क ओपन: लक्ष्‍य सेन का धमाकेदार आगाज, फ्रांस के शटलर को पहले राउंड में दी मात

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Oct 13, 2020 | 16:47 IST

Denmark Open: लक्ष्य ने पोपोव को 21-9, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस और बेल्जियम के मैक्साइम मोरील्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

lakshya sen
लक्ष्‍य सेन 
मुख्य बातें
  • लक्ष्‍य सेन ने डेनमार्क ओपन में की विजयी शुरूआत
  • लक्ष्‍य ने फ्रांस के पोपोव को सीधे सेटों में मात दी
  • डेनमार्क ओपन से अंतरराष्‍ट्रीय बैडमिंटन की वापसी हुई

ओडेन्से: भारत के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन ने 750,000 डॉलर इनामी डेनमार्क ओपन के पहले दौर में क्रिस्टो पोपोव को सीधे गेम में हराकर प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में सफल वापसी की।

कोरोना वायरस महामारी के कारण सात महीने तक खेल ठप्प पड़े रहने के बाद इस टूर्नामेंट से बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की वापसी हो रही है। पिछले साल दो सुपर 100 टूर्नामेंट सहित पांच खिताब जीतने वाले 19 वर्षीय लक्ष्य ने पोपोव को 21-9, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस और बेल्जियम के मैक्साइम मोरील्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

डेनमार्क ओपन सुपर 750 इस साल होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को कोविड-19 के कारण कई प्रतियोगिताएं रद्द करनी पड़ी तथा एशिया चरण और विश्व टूर फाइनल को अगले साल तक स्थगित करना पड़ा।

अगली खबर