पूर्व भारतीय कप्‍तान ने लॉकडाउन में फिट रहने का तरीका खोजा, कर रहे ऑर्गेनिक खेती

स्पोर्ट्स
भाषा
Updated Jun 16, 2020 | 06:41 IST

Gourmangi Singh during lockdown: पूर्व कप्‍तान गौरमांगी सिंह ब्रेक के दौरान परिवार वालों के साथ ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं। गौरमांगी ने कहा कि इससे उन्‍हें तरोताजा रहने में मदद मिल रही है।

gourmangi singh
गौरमांगी सिंह 
मुख्य बातें
  • गौरमांगी सिंह ने कोरोना काल में खुद को तरोताजा रखने का नायाब तरीका खोजा
  • गौरमांगी अपने भाई-बहनों के साथ ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं
  • गौरमांगी अपने परिवार वालों के साथ मिलकर विभिन्‍न सब्जियां उगा रहे हैं

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान गौरमांगी सिंह ने कोविड-19 के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रहने का तरीका ढूंढ लिया है और इसके लिए वह जैविक खेती के जरिए ऐसा कर रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण इम्फाल में अपने परिवार के साथ रह रहे गौरमांगी फुटबॉल से मिले से ब्रेक के दौरान अपने किचन गार्डन को बढ़ा रहे हैं और अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर विभिन्न सब्जियां उगा रहे हैं।

गौरमांगी ने 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.द-एआईएफएफ.कॉम' से कहा, 'हमारे पास जमीन का एक टुकड़ा है, एक एकड़ से भी कम। यह मेरे घर से कुछ दूरी पर है। हमने पिछले दो साल से वहां किचन गार्डन बना रखा है और लॉकडाउन के दौरान मैंने और मेरे भाई-बहनों ने इसे बढ़ाने का प्रयास किया और मिर्ची, हल्दी, अदरक, भुट्टा, करेला, सीताफल और लौकी जैसी सब्जियां उगाई।'

सेकेंड डिवीजन टीम एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड के मुख्य कोच और पूर्व भारतीय डिफेंडर गौरमांगी ने कहा कि वह इससे खाली समय का सदुपयोग कर पाए और उन्हें अच्छा अनुभव मिला। उन्होंने कहा, 'यह काफी सकारात्मक अनुभव रहा और मैंने इसका काफी लुत्फ उठाया। बगीचे में काम करना हमेशा मजेदार होता है। हम रोजाना कुछ घंटे वहां बिताने का प्रयास करते हैं। क्यारी बनाना, बीज बोना, पौधों को पानी डालना और सब्जियां तोड़ना- यह सब कुछ काफी संतोषजनक है, विशेषकर तब जब आपकी मेहनत का फल मिलता है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहने का अच्छा तरीका है।'

अगली खबर