व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया मैसेंजर एप है जिसके द्वारा यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ मैसेज का आदान प्रदान कर सकते हैं। ये दुनियाभर में काफी पॉपुलर एप है जिसके अरबों यूजर्स हैं। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही व्हाट्सएप पर समय-समय पर नए अपडेट्स व नए फीचर्स आते रहते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं ताकि लोगों को और सुविधा व आसानी हो।
व्हाट्सएप पर ऐसे फीचर्स भी हैं कि आप उस मैसेज को भी डिलीट कर सकते हैं जो आपने गलती से किसी और को भेज दिए हों। आप यहां पर अपनी इच्छानुसार डिलीट फॉर योरसेल्फ या फिर डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन चुन सकते हैं। किसी एक व्यक्ति को भेजे गए मैसेज हों या फिर ग्रुप पर भेजे गए मैसेज हों दोनों जगह पर आप चाहें तो मैसेज डिलीट कर सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल उसी केस में किया जाता है जब आपने गलती से कोई मैसेज किसी और को भेज दिया हो या फिर किसी मैसेज में कोई गलती हो। आज हम आपको आईफोन पर मैसेज डिलीट करने के तरीके के बारे में बताएंगे। आईफोन पर मैसेज डिलीट करना बेहद आसान है। अगर आपने चैट से मैसेज डिलीट कर दिया तो वहां पर लिखा आएगा- ‘This message was deleted’
साल 2017 में फेसबुक स्वामित्व वाली कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया था, जिससे लोग अपने खुद के मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। व्हाट्सएप में एक तरीका ये भी है जिसके जरिए आप डिलीट किए गए मैसेज को देख सकते हैं और जल्द ही इसे प्राप्त कर सकते हैं।