Samsung ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ नया फोन, कीमत 7,999 रुपये

Samsung Galaxy A03 Core को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की ओर से एक एट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसमें 2GB रैम के साथ Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A03 Core
Photo Credit- Samsung 
मुख्य बातें
  • सैमसंग ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है

Samsung Galaxy A03 Core को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की ओर से एक एट्री लेवल स्मार्टफोन है. इसमें 2GB रैम के साथ Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा भी दिया गया है।

नए Samsung Galaxy A03 Core की कीमत भारत में सिंगल  2GB + 32GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये रखी गई है. सैमसंग ने इस फोन को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। ग्राहक इसे ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। साथ ही ग्राहकों को ये लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा। 

Samsung Galaxy A03 Core के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) PLS TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9836A प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4X तक डिजिटल जूम का सपोर्ट भी यूजर्स को मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n with a 2.4GHz band, Wi-Fi Direct, ब्लूटूथ v4.2, एक 3.5mm हेडफोन जैक, GPS और GLONASS का सपोर्ट दिया गया है।

अगली खबर