5 रुपए के Parle-G के साथ चाय की चुस्की लेते नजर आए यह अरबपति, तस्वीर ने लूटी महफिल

Rahul Bhatia Viral Photo: सोशल मीडिया पर बिजनैसमैन राहुल भाटिया की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो चाय के साथ Parle-G बिस्किट खाते नजर आए। लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Business Man Rahul Bhatia Tea With Parle G Photo Goes Viral
बिजनेसमैन राहुल भाटिया  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • Parle-G बिस्किट खाते नजर आए बिजनेसमैन राहुल भाटिया
  • तस्वीर देख बिजनेसमैन पर फिदा हुए लोग
  • सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Rahul Bhatia Viral Photo: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो रोजाना हजारों तस्वीरें शेयर होती हैं। इनमें कई तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाती है। वहीं, कुछ तस्वीरें लोगों का दिल जीत लेती है और लोग उस तस्वीर की तारीफ करते हुए नहीं थकते। इसी कड़ी में देश के जानेमाने एक बिजनेसमैन की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। क्योंकि, इस तस्वीर में लोग उनकी सादगी पर फिदा हो गए। हो सकता है सच्चाई जानकर आप भी उनके फैन हो जाएं। 

दरअसल, जब भी कोई बड़ा आदमी कुछ अलग या फिर आम लोगों की तरह काम करता है, तो उसकी चर्चा जरूर होती है। तभी तो इन दिनों इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर और एमडी राहुल भाटिया की चर्चा हो रही है। क्योंकि, हवाई यात्रा के दौरान वो 5 रुपये वाली Parle-G के साथ चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए। लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। ये तो हम सब जानते हैं स्वाद के कारण Parle-G बिस्किट ने घर-घर अपनी पहचान बनाई है। क्या अमीर, क्या गरीब सभी इस बिस्किट के दीवाने हैं। इस वायरल तस्वीर (Viral Photo) में आप देख सकते हैं राहुल भाटिया के टेबल पर एक पांच रुपए वाली Parle-G बिस्किट की पैकेट रखी है। वो बिस्किट को चाय में डुबोकर चटकारे लेते हुए खा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -  ऑनलाइन दोस्ती, फिर प्यार, जब मुलाकात का समय आया तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

सादगी पर फिदा हुए लोग

इस तस्वरी को लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। किसी का कहना है कि इस बिजनेसमैन ने लोगों का दिल जीत लिया। जबकि, कुछ लोग उनकी सादगी पर फिदा हो गया। यहां आपको बता दें कि राहुल भाटिया अपनी सादगी के लिए काफी जाने जाते हैं। फोर्ब्स के अनुसार, राहुल भाटिया और उनके पिता  कपिल भाटिया की रियल टाइम नेटवर्थ करीब 4.7 अरब डॉलर यानी 38 हजार करोड़ रुपए है। 

अगली खबर