नई दिल्ली : भारतीय समाज में आम तौर पर यह परंपरा रही है कि कोई नया सदस्य जब घर आता है तो पूजा की थाली के साथ उसका स्वागत किया जाता है। खास तौर पर शादी के बाद ससुराल पहुंचने वाली दुल्हनों का कुछ इसी अंदाज में स्वागत किया जाता है, जब गृह प्रवेश से पहले उनकी आरती उतारी जाती है और उसके पैरों व हाथों के निशान भी घर की दहलीज और दीवारों पर लिए जाते हैं।
इसी क्रम में माथे पर तिलक लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है और यह सब फिल्मों व टीवी सीरियल्स में खूब दिखाई देता है। लेकिन इस तरह का रीति-रिवाज सिर्फ इंसानों के लिए सिमटा नहीं है। बहुत से लोग जानवरों को बेहद प्यार से पालते हैं और उनके लिए ये परिवार के किसी सदस्य से कम नहीं होते। ऐसे में एक घर में जब कुत्ते के नन्हें पिल्ले को लाया गया तो उसका स्वागत कुछ इसी अंदाज में हुआ।
घर में प्रवेश करते ही कुत्ते के बच्चे का जो स्वागत हुआ, वह देखने लायक है। सोशल मीडिया पर यह टिक-टॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरती की थाली से उसका घर में स्वागत होता है और फिर उसके माथे पर टीका भी लगाया जाता है। इसके बाद नन्हें पिल्ले के पंजों का निशान लेने के लिए पहले उसे लाल रंग से भरी थाली में खड़ा किया जाता है और फिर सफेद रूमाल बिछाकर उस पर निशान लिए जाते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें करण जौहर की चर्चित फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का टाइटल सॉन्ग भी सुना जा सकता है। इंटरनेट यूजर्स ने इसे हाथों हाथ लिया है और बेहद प्यारा बताया है। एक यूजर ने लिखा है, 'दिल खुश हो गया।' सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब तारीफ की है और परिवार को नए सदस्य के आगमन पर बधाई भी दी है।