15 सेकेंड के भीतर शख्स ने मौत को दो बार दे दी मात, हेलमेट की वजह से मरते-मरते बचा; VIDEO देख कांप जाएंगे

वायरल
आदित्य साहू
Updated Sep 17, 2022 | 05:58 IST

Shocking Accident Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसे लोग गलती से भी हेलमेट पहनना मिस नहीं करेंगे।

accident
शॉकिंग वीडियो  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने
  • शख्स ने देखते ही देखते दो बार मौत को दे दिया चकमा
  • शख्स को जिंदा देख लोगों को अपनी आंखों पर नहीं हुआ भरोसा

Shocking Accident Video: अगर चालान का डर न हो तो आमतौर पर लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं। इसे लेकर लोगों के पास अलग-अलग बहाने होते हैं। कोई कहता है कि हेलमेट से उसके बाल खराब हो जाते हैं और कोई कहता है कि हेलमेट से उसे पीछे आ रही गाड़ी की आवाज सुनाई नहीं देती है। हालांकि उन्हें नहीं पता कि हेलमेट से कितना फायदा होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ऐसे लोग गलती से भी हेलमेट पहनना मिस नहीं करेंगे।

शख्स का होता है खतरनाक एक्सीडेंट

वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आप देख सकते हैं कि हेलमेट की वजह से एक शख्स 15 सेकेंड के भीतर दो बार मरते-मरते बचता है। आप देख सकते हैं कि एक कार रोड क्रास कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक वहां आ जाता है। सबसे पहले वह कार से टकराता है और घिसटते हुए काफी दूर चला जाता है। जिस तरह वह घिसटते हुए जाता है, ऐसा लगता है कि उसे बहुत ही गंभीर चोट लगी होगी। इस दौरान उसकी बाइक एक पोल से टकरा जाती है। देखें वीडियो- 

चमत्कारिक तरीके से बच जाता है शख्स

आप देख सकते हैं कि शख्स बाइक से गिरकर काफी दूर तक घिस जाता है। इतने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद हेलमेट की ही वजह से उसके सिर पर चोट नहींं आती है और वह उठने की कोशिश करता है। इसी बीच जिस पोल से उसकी बाइक टकराती है, वह पोल अचानक उसके सिर पर आकर गिर जाता है। जितनी तेजी से पोल उसके सिर पर गिरता है अगर उसने हेलमेट नहीं लगाया होता तो पक्का उसका सिर फट जाता और उसकी मौत हो जाती। हालांकि गनीमत होती है कि उसने उस समय भी हेलमेट पहना हुआ होता है। वीडियो को दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, 'भगवान भी उसी की मदद करते हैं, जो हेलमेट पहनते हैं।'

अगली खबर