VIDEO: डिलीवरी देने वालों को न हो परेशानी, खुशी-खुशी ये चीजें बांट रहा शख्स

Heartwarming Delivery drivers video: कोरोना संकट के दौरान सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

delivery drivers
Video Grab  

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग डर और दहशत में हैं। हालाकि, संकट के इस समय में एक-दूसरे की मदद करने वाले लोगों की अनगिनत सकारात्मक कहानियां भी सामने आ रही हैं। ये लोग हमारे हीरो हैं। ऐसी ही एक कहानी है एक टिकॉट यूजर इवान एरा की जो जरूरतमंत लोगों टॉयलेट पेपर और हैंड सैनिटाइजर मुफ्त में दे रहे हैं। वह यह सामान घर पर डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को दे रहे हैं। उनका डिलीवरी ड्राइवर्स को टॉयलेट पेपर और हैंड सैनिटाइजर बांटने का यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

टॉयलेट पेपर और सैनिटाइजर घर के सामने रखे

इवान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके परिवार आमतौर पर थोक में खरीदारी करता है। उन्होंने इस बार भी जरूरत से ज्यादा सामान खरीद लिया। जब संकट के इस वक्त टॉयलेट पेपर रोल और सैनिटाइटर जैसी आवश्यक चीजें दुकानों में नहीं मिल रही हैं तो वो लोगों को यह फ्री में दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इवान ने टॉयलेट पेपर रोल और सैनिटाइजर की बोतलों को अपने घर के बिलकुल सामने रखा हुआ है। साथ ही यहां एक बोर्ड भी लगा है जिसपर लिख गया है, 'डिलिवरी ड्राइवर्स: ज़रूरत हो तो ले लो! कड़ी मेहनत करने के लिए आपका धन्यवाद।'

'जो आपकी देखभाल कर रहे हैं, आप उनकी करें'

एक मिनट चार सेकेंड की इस क्लिप में एक डिलीवरी करना आया हुआ पहले घर के बाहर रखी हुई चीजों को निहारता है। इसके बाद वह दरवाजे को खटखटाता देता और मकान में रहने वाले इवान से पूछता है कि क्या वह यह सामान ले सकता है। इवान इस संकट की घड़ी में डिलीवरी डाइवर का उसकी कड़ी मेहनत के लिए शुक्रिया अदा करता है और इसके साथ ही वीडियो खत्म हो जाती है। इवान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'डिलीवरी देने वाले लोगों को सोल्ड आउट आइटम दे रहा हूं जो आपकी देखभाल कर रहे हैं। आप उनकी देखभाल करें। हमारे पास जरूरत से ज्यादा था और हम इसे जरूरतमंदों को देना चाहते थे। सकारात्मकता फैलाने में मदद करने के लिए इस वीडियो को शेयर करें! दुनिया को फिलहाल इसकी जरूरत है!'

अगली खबर