8 साल में 129 बच्चों का बाप बन चुका है ये शख्स! इस साल 9 बच्चे कर रहा पैदा, दिलचस्प मामला

इस शख्स का नाम क्‍लाइवेस जोंस है। क्लाइवेस एक रिटायर्ड टीचर हैं और चैडेसडेन के डर्बी में रहते हैं। क्लाइवेस के बारे में खुलासा हुआ है कि वो अब तक 129 बच्चों के पिता बन चुके हैं और इस साल 9 और बच्चे पैदा कर रहे हैं।

Man helps father 129 children by donating sperm for free using Facebook Know all About Truth
8 साल से अपना स्पर्म डोनेट कर रहा है ये शख्स 
मुख्य बातें
  • 66 साल का शख्स 129 बच्चों का बना पिता
  • फेसबुकर के जरिए डोनेट करता है अपना स्पर्म
  • 8 साल से फ्री में अपना स्पर्म डोनेट कर रह हैें जेम्स

खबर की हेडिंग पढ़कर ही आप समझ गए होंगे कि मामला काफी अजीबोगरीब है। आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर एक शख्स 129 बच्चों का पिता कैसे बन सकता है? तो हम आपको बता दें कि ये कोई झूठी खबर नहीं है बल्कि सौ प्रतिशत सच है। ब्रिटेन के रहने वाले 66 साल के एक शख्स ने यह अजीबोगरीब कारनामा किया है। आलम ये है कि इस शख्स की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग काफी हैरान भी हैं। तो आइए, जानते हैं क्या है ये दिलचस्प मामला...

जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम क्‍लाइवेस जोंस है। क्लाइवेस एक रिटायर्ड टीचर हैं और चैडेसडेन के डर्बी में रहते हैं। क्लाइवेस के बारे में खुलासा हुआ है कि वो अब तक 129 बच्चों के पिता बन चुके हैं और इस साल 9 और बच्चे पैदा कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है? तो हम आपको बता दें कि क्लाइवेस अपना स्पर्म डोनेट करते हैं, वो भी फ्री में। रिपोर्ट के अनुसार, 58 साल की उम्र में उन्होंने स्पर्म डोनेट करना शुरू किया था और महज 8 साल में वो 129 बच्चों के पिता बन गए। हालांकि, इस खुलासे के बाद हेल्त एक्सपर्ट ने उन्हें चेतावनी भी दी है। क्योंकि, बिना लाइसेंस क्लीनिक में जानकर उन्होंने ये काम किया है। हालांकि, क्लाइवेस का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए अपना स्पर्म डोनेट किया है और इस कारण कई परिवार में खुशियां लौटी है। ू

ये भी पढ़ें - Video:1 करोड़ रुपए से ज्यादा दहेज, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सुर्खियों में थानेदार की बेटी की शादी

फेसबुक के जरिए करते हैं ये काम

क्लाइवेस का कहना है कि मैं यह काम अभी करूंगा और तब तक 150 बच्चे का पिता हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि जब मुझे लोग मैसेज करते हैं और बच्चों की फोटो भेजते हैं तो इससे मुझे काफी खुशी मिलती है और अब तक मैं 20 बच्चों से खुद भी मिल चुका हूं। गौरतलब है कि क्लाइवेस ने साल 1978 में शादी की थी, लेकिन अब वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन में स्पर्म डोनर बनने की मैक्सिमम उम्र 45 साल है। इस कारण वो ऑफिशियली स्पर्म डोनर नहीं बन सकते। लिहाजा, उन्होंने फेसबुक के जरिए इस काम को शुरू किया। करीब 10 साल पहले उन्होंने एक न्यूज में इसे लेकर आर्टिकल पढ़ा था। वहीं से उन्हें स्पर्म डोनेट करने का ख्याल आया। 

अगली खबर