Kargil Vijay Diwas 2022: हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इसे भारत की आन-बान और शान का प्रतीक माना जाता है। 23 साल पहले आज ही के दिन भारत मां के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर भारतीय सरजमी से भगाया था। हर साल इस दिन युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया जाता है। इतना ही नहीं लोग अपने-अपने अंदाज में भारत मां के वीर सपूतों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। सोशल मीडिया पर भी कारगिल दिवस टॉप ट्रेंड कर रहा है। अलग-अलग हैशटैग के जरिए लोग वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आम पब्लिक से देश के बड़े-बड़े दिग्गज तक वीडियो और तस्वीरें शेयर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि रहे हैं। कोई उनकी याद में कविताएं लिख रहा है, तो कोई शायरी। कोई उन्हें सैंड आर्ट के जरिए श्रद्धांजलि दे रहा है, तो कोई उनकी बलिदान को याद कर रहा है। तो आइए, देखते हैं लोग कारगिल दिवस पर शहीदों को किस-किस अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं।