Viral Video: देसी महिला ने बालों से खींच दी डबल डेकर बस, बन गया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस भारतीय महिला का नाम आशा रानी (Asha Rani) है। आशा रानी ने बालों से ऐसा काम किया, जिसे करना सबके बस की बात नहीं है। जिस बस को मशीनों से खींचा जाता है, उस बस को उन्होंने बालों से बड़े आराम से खींच दिया।

Viral Video Indian Woman Asha Rani Pulled Bus By Hair Set World Record
महिला ने बालों से खींची बस  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला ने रच दिया इतिहास
  • बालों से खींची 12 हजार किलो वजन का बस
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो अजीबोगरीब कारनामा करके सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार तो लोग अपनी गजब की शक्तियों और कलाबाजियों से ना केवल लोगों का दिल जीतते हैं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो जाते हैं। इसी कड़ी में एक देसी महिला ने अपनी ताकत से कुछ ऐसा किया, जिसके कारण उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) में दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है कि इस महिला ने अपने बालों से डबल डेकर बस खींचकर लोगों को हैरान कर दिया है। अब महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।  

इस भारतीय महिला का नाम आशा रानी (Asha Rani) है। आशा रानी ने बालों से ऐसा काम किया, जिसे करना सबके बस की बात नहीं है। जिस बस को मशीनों से खींचा जाता है, उस बस को उन्होंने बालों से बड़े आराम से खींच दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने जिस बस को बालों से खींचा उसका वजन 12 हजार 216 किलो था। इस अजीबोगरीब कारनामा करके उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इंस्टाग्राम पर उनका वीडियो भी शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी चोटियां रस्सी के जरिए बस से बंधी हुई हैं और वो पूरी ताकत लगाकर बस को खींच रही हैं। उनको देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि वो किसी तरह से बस खींचने में जूझ रही हैं।

हैरान करने वाला कारनामा

ऐसा करने में आशा देवी को भले ही कोई तकलीफ हुई हो या नहीं, लेकिन नजार देखकर लोगों के मुंह से सिसकियां जरूर निकल रही है। यहां आपको बता दें कि आशा ने अपने नाम 7 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए हैं। अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई बालों की तारीफ कर रहा है, तो किसी कहना है कि ऐसा करने के लिए काफी मजबूती की जरूरत है। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।
 

अगली खबर