Viral Video:तबाही वाली बारिश और बाढ़ के बीच केरल में खाना पकाने के बर्तन में बैठकर हुई शादी

Bride and groom Viral Video:केरल में खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ मैरिज हॉल पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, चारों तरफ पानी के बीच अनोखे अंदाज में शादी की रस्म को निभाया जिसकी खासी चर्चा हो रही है।

Kerala Marriage Viral Video
केरल में खाना पकाने के बर्तन में बैठकर हुई शादी 

अलप्पुझा (केरल): केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की दुखद घटनाओं के बीच एक अच्छी खबर आई है। यहां पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को जलमग्न सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर तक पहुंचने और शादी के बंधन में बंधने में सफल रहे।

जिले में बढ़ रहे जलस्तर की रिपोर्टिंग करने वहा संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे तो नवविवाहित जोड़े ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था।

उन्होंने बताया कि उनकी शादी सोमवार को तय थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया। दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

अगली खबर