Jan 22, 2025

सैफ को सेफ रखना अब इस बॉलीवुड सेलेब की जिम्मेदारी, शानदार कार गैराज

Anshuman Sakalley

​रोनित को सैफ की सेफ्टी ​

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी सेफ्टी का जिम्मा रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को मिला है। रोनित रॉय को एक्टिंग और बिजनेस के साथ कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है।

Credit: Times Now Digital

New Royal Enfield Scram 440

​ऑडी क्यू7 एसयूवी ​

रोनित के पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है जिसमें ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है। इन्होंने बताया था के महामारी के दौरान स्टाफ की सैलरी देने के लिए कुछ कारें बेच दी थीं।

Credit: Times Now Digital

​ऑडी आर8 स्पाइडर ​

रोनित के शानदार कार कलेक्शन में ऑडी आर8 स्पाइडर स्पोर्ट कार भी शामिल है। ये ना सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत है, बल्कि बहुत दमदार वी10 इंजन के साथ आती है।

Credit: Times Now Digital

​हाइटेक केबिन मिला ​

इस स्पोर्ट्स कार के साथ ऑडी बहुत आकर्षक और हाइटेक केबिन देती है। इसमें आपको आराम के सारे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

बाइक कम टायर ज्यादा, किसी भी रास्ते पर च...
रिंकू सिंह ने डैड को गिफ्टी की ये सुपरबा...

​मर्सिडीज एस क्लास ​

रोनित रॉय के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस450 4मैटिक भी आती है। ये देश की सबसे आलीशान कारों में गिनी जाती है और दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Credit: Times Now Digital

​1.69 करोड़ की कार ​

रोनित की मर्सिडीज एस450 ना सिर्फ आराम के मामले में शानदार है, बल्कि इसकी कीमत भी उतनी ही जोरदार है। भारत में इस लग्जरी सेडान की कीमत करीब 1.69 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​रोल्य रॉयस की फोटो ​

रोनित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रोल्स रॉयस के साथ भी एक फोटो पोस्ट की है। हालांकि ये उनकी कार नहीं है, उन्होंने बस इसका फोटो अपने अकाउंट पर डाला है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बाइक कम टायर ज्यादा, किसी भी रास्ते पर चलती है बिंदास

ऐसी और स्टोरीज देखें