Mar 26, 2025
बीते दो-ढाई महीने में अक्षय कुमार ने अपने कई फ्लैट बेचकर तगड़ी कमाई की है
Credit: X/Instagram
ताजा मामले में खिलाड़ी के नाम से पॉपुलर अक्षय ने मुंबई के बोरीवली में मौजूद दो अपार्टमेंट बेचे हैं
Credit: X/Instagram
स्क्वेयर यार्ड के मुताबिक ओबरॉय स्काई सिटी के 34वें फ्लोर पर मौजूद एक फ्लैट उन्होंने साल 2015 में 2.82 करोड़ रु में खरीदा था
Credit: X/Instagram
उन्होंने 1080 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैट को 5.35 करोड़ रु में बेच दिया है
Credit: X/Instagram
दूसरा अपार्टमेंट 252 वर्ग फीट का था, जो अक्षय ने साल 2017 में 67.19 लाख रु में खरीदा था
Credit: X/Instagram
उन्होंने इस अपार्टमेंट को 1.25 करोड़ रु में बेचा है। यानी दोनों अपार्टमेंट 3.49 करोड़ रु में खरीदे गए थे, जो 6.60 करोड़ रु में बिक गए
Credit: X/Instagram
इसी महीने अक्षय ने बोरीवली ईस्ट में अपना एक अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रु में बेचा, जो 1073 वर्ग फुट में फैला था
Credit: X/Instagram
साल 2017 में इस अपार्टमेंट को अक्षय ने 2.35 करोड़ रु में खरीदा था। यानी उन्होंने करीब 2 करोड़ रु का प्रॉफिट कमाया
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स