Mar 20, 2025
हर कोई अमीर बनना चाहता है। मगर हर कोई अमीर बन नहीं पाता। एक्सपर्ट्स अमीर बनने के लिए कई फैक्टर्स को बहुत जरूरी मानते हैं
Credit: iStock/TNN
इनमें सब्र, अनुशासन, प्लानिंग, मैनेजमेंट, खर्चों पर कंट्रोल आदि शामिल हैं। वहीं बचत और निवेश पर फोकस करना जरूरी है
Credit: iStock/TNN
एक ऐसे ही शख्स ने कुछ रूल्स को फॉलो करके करोड़ों की दौलत बनाई है और साथ ही दूसरों को अमीर बनने के टिप्स भी दिए हैं
Credit: iStock/TNN
ये हैं अमेरिकन बिजनेसमैन मार्क क्यूबन, जिनकी संपत्ति 49000 करोड़ रु से अधिक है। उन्होंने How To Get Rich नाम से एक किताब लिखी है
Credit: iStock/TNN
वे कहते हैं कि आपको सिर्फ बचत करनी है। इसके लिए कॉफी छोड़कर पानी पियो, क्रेडिट कार्ड से बचो, मैकडोनल्ड में खाने के बजाय सिम्पल चीज-ब्रेड खाओ
Credit: iStock/TNN
पैसे को कंजूसी से खर्च करो और बैंक में कैश रखो। अगर बिजनेस कर रहे है तो हर वक्त बिजनेस के बारे में ही सोचो। कंजूसी से पैसा खर्च करो
Credit: iStock/TNN
बिजनेस से संबंधित चीजें पढ़ो और ऐसी जगहों पर जाओ। क्यूबन कहते हैं कि छोटी-छोटी चीजों से सीखो
Credit: iStock/TNN
उनके मुताबिक कहीं से भी सीखो। मगर सीखने पर पैसा खर्च मत करो, बल्कि पैसे लेकर सीखो
Credit: iStock/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स