Mar 18, 2025
आर्सेलर मित्तल के फाउंडर हैं लक्ष्मी मित्तल, जिनकी नेटवर्थ 1.63 लाख करोड़ रु है। लक्ष्मी मित्तल के भाई हैं प्रमोद मित्तल
Credit: iStock/X
एक समय प्रमोद टॉप अरबपतियों में से एक थे, पर वे एक गलती से दिवालिया हो गए। वे इस्पात इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन थे
Credit: iStock/X
पर 2012 में इसे JSW स्टील ने खरीद लि���ा। प्रमोद ने अपनी बेटी की शादी पर लगभग 550 करोड़ रुपये खर्च किए थे
Credit: iStock/X
मगर 2020 तक प्रमोद मित्तल को लंदन की एक अदालत ने दिवालिया घोषित कर दिया
Credit: iStock/X
प्रमोद और ग्लोबल इस्पात कोकसना इंडस्ट्री डू लुकावैक (GIKIL) के दो अधिकारी 2019 में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार हुए थे
Credit: iStock/X
प्रमोद GIKIL के लोन के लिए गारंटर बन गए थे। यही उनकी गलती थी, जिससे वे कंगाल हो गए
Credit: iStock/X
मगर GIKIL रिपेमेंट नहीं कर सकी। प्रमोद पर भारी कर्ज था। उन्होंने 24,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया
Credit: iStock/X
कोर्ट को प्रमोद ने बताया कि उनके पास कोई पर्सनल इनकम नहीं बची, केवल दिल्ली में एक संपत्ति के
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स