Oct 24, 2022

जब विज्ञापन करना इन स्टार्स को पड़ा महंगा

माधव शर्मा

​अजय देवगन​

एक पान मसाले का विज्ञापन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Credit: Madhav Sharma

​माधुरी दीक्षित​

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के खिलाफ एक ब्रांड के लिए गलत जानकारी देने के आरोप लगे थे। दो मिनट नूडल्स के ब्रांड में उन्होंने पोषक तत्व होने का दावा किया था।

Credit: Madhav Sharma

​आमिर खान और कियारा आडवानी​

हाल ही में रिलीज हुए इस विज्ञापन में आमिर खान को हिंदू विवाह परंपरा में लड़की के घर छोड़ने पर सवाल उठाते हुए देखा गया। जिसके बाद लोगों ने कियारा और आमिर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए।

Credit: Madhav Sharma

​अक्षय कुमार​

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं लेकिन जब उन्होंने एक पान मसाले के लिए विज्ञापन किया तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों ले लिए, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी।

Credit: Madhav Sharma

You may also like

215 करोड़ है प्रभास की नेटवर्थ, शानदार ह...
कौन हैं रीवा अरोड़ा, 12 साल की उम्र में ...

​आलिया भट्ट​

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इंडियन कपड़ों के लिए ब्रांड के लिए विज्ञापन में नजर आई थीं, जहां वह 'कन्यादान' पर सवाल उठा रही थीं, जिसके बाद लोगों ने उनपर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।

Credit: Madhav Sharma

​रणवीर सिंह​

रणवीर सिंह ने एक कपड़े के ब्रांड के लिए विज्ञापन किया था जिसमें वह एक लड़की को अपने कंधे पर उठाए हुए देखे जा रहे थे। इस विज्ञापन की टैग लाइन पढ़ने के बाद लोगों ने रणवीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Credit: Madhav Sharma

​अमिताभ बच्चन​

महानायक अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाले के विज्ञापन में नजर आए थे जिसके बाद लोगों ने उनकी काफी नि���दा की थी।

Credit: Madhav Sharma

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 215 करोड़ है प्रभास की नेटवर्थ, शानदार है कार कलेक्शन

ऐसी और स्टोरीज देखें