Mar 27, 2025
By: Medha Chawlaआई ड्रॉप से आंखों की दिक्कतें दूर हो सकती हैं। कई बार इसे ड्राईनेस खत्म करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: canva
लेकिन आपकी कुछ गलतियां आई ड्रॉप के असर को कम कर सकती हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए आप ये 5 काम कर सकते हैं।
Credit: canva
आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धुल लें ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।
Credit: canva
ड्रॉप खोलने के लिए केवल उसके ढक्कन के अंदर दिए गए नुकीले हिस्से का ही इस्तेमाल करें, वरना दवा संक्रमित हो सकती है।
Credit: canva
एक समय में एक ही ड्रॉप डालें, क्योंकि ज्यादा ड्रॉप डालने से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होता और दवा वेस्ट होती है।
Credit: canva
अगर आप दो अलग-अलग आई ड्रॉप इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन दोनों में कम से कम 5 मिनट का अंतर रखें।
Credit: canva
ड्रॉप डालने के बाद कुछ सेकंड तक अपनी आंखें बंद रखें ताकि दवा अच्छे से असर कर सके और आपको राहत मिलें।
Credit: canva
आई ड्रॉप का नियमित रूप से और सह�� तरीके से उपयोग करना सही माना जाता है, इससे आपको पूरा लाभ मिल सकता है।
Credit: canva
ड्रॉपर को आंख या किसी अन्य सतह से न छूने दें, वरना दवा दूषित हो सकती है। इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स