Mar 27, 2025

By: Medha Chawla

कहीं गलत तरीके से तो नहीं डाल रहे आई ड्रॉप, जरूर नोट करें ये बात

आई ड्रॉप

आई ड्रॉप से आंखों की दिक्कतें दूर हो सकती हैं। कई बार इसे ड्राईनेस खत्म करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

आई ड्रॉप डालने में गलती

लेकिन आपकी कुछ गलतियां आई ड्रॉप के असर को कम कर सकती हैं। ऐसे में इससे बचने के ल‍िए आप ये 5 काम कर सकते हैं।

Credit: canva

हाथों की सफाई

आई ड्रॉप डालने से पहले हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धुल लें ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

Credit: canva

सही तरीका अपनाएं

ड्रॉप खोलने के लिए केवल उसके ढक्कन के अंदर दिए गए नुकीले हिस्से का ही इस्तेमाल करें, वरना दवा संक्रमित हो सकती है।

Credit: canva

You may also like

इस फल का शेक पीते हैं खिलाड़ी कुमार, 57 ...
सेहत का छुपा हुआ खजाना है ये हरे रंग का ...

एक ड्रॉप ही काफी

एक समय में एक ही ड्रॉप डालें, क्योंकि ज्यादा ड्रॉप डालने से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होता और दवा वेस्ट होती है।

Credit: canva

दवा के बीच अंतराल

अगर आप दो अलग-अलग आई ड्रॉप इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन दोनों में कम से कम 5 मिनट का अंतर रखें।

Credit: canva

आंखें बंद रखें

ड्रॉप डालने के बाद कुछ सेकंड तक अपनी आंखें बंद रखें ताकि दवा अच्छे से असर कर सके और आपको राहत मिलें।

Credit: canva

नियमित करें इस्तेमाल

आई ड्रॉप का नियमित रूप से और सह�� तरीके से उपयोग करना सही माना जाता है, इससे आपको पूरा लाभ मिल सकता है।

Credit: canva

संक्रमण से बचाव

ड्रॉपर को आंख या किसी अन्य सतह से न छूने दें, वरना दवा दूषित हो सकती है। इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस फल का शेक पीते हैं खिलाड़ी कुमार, 57 की उम्र में भी देते हैं युवाओं को मात

ऐसी और स्टोरीज देखें