इस फल का शेक पीते हैं खिलाड़ी कुमार, 57 की उम्र में भी देते हैं युवाओं को मात

Mar 27, 2025

By: Medha Chawla

इस फल का शेक पीते हैं खिलाड़ी कुमार, 57 की उम्र में भी देते हैं युवाओं को मात

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार की फिटनेस की बात करें तो ये आज भी 25-30 साल के युवाओं को टक्कर देते हैं।

Credit: canva

डायट का राज

डायट का राज

एक इंटरव्यू में अपनी डायट के बारे में बताते हुए अक्षय कुमार ने कहा क‍ि वो प्रोटीन शेक की जगह, खजूर का शेक पीते हैं।

Credit: canva

खजूर का शेक

खजूर का शेक

खजूर और दूध के साथ बनने वाला ये शानदार शेक, क्विक और इजी ड्रिंक है, जिसे आप गर्मियों के मौसम में बनाकर पी सकते हैं। ये टेस्टी होने साथ-साथ हेल्दी भी होता है।

Credit: canva

विधि

इसे बनाने के लिए मिक्सर ग्राइंडर में 10-12 ब‍िना बीज के खजूर, 2 कप दूध और 1/2 चम्मच इलायची पाउडर डालें। अब सभी सामग्रियों को अच्छे से ग्राइंड कर लें, ताकि एक थिक शेक बन जाए।

Credit: canva

You may also like

सेहत का छुपा हुआ खजाना है ये हरे रंग का ...
कब्ज से परेशान लोग अपना लें प्रेमानंद मह...

सर्विंग

अब इस शेक को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें और कुछ देर के बाद चिल्ड सर्व करें। आपका खजूर शेक झटपट और फटाफट तैयार हो गया है।

Credit: canva

पीने के फायदे

खजूर शेक नियमित पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। इसे नाश्ते में या वर्कआउट के बाद पीना सबसे अच्छा होता है।

Credit: canva

इम्यूनिटी बूस्टर

खजूर एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

Credit: canva

हड्डियों की मजबूती

खजूर की वजह से इस शेक में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करते हैं।

Credit: canva

पाचन में सहायक

इस शेक में फाइबर अधिक होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत करता है और कब्ज की समस्या दूर कर सकता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेहत का छुपा हुआ खजाना है ये हरे रंग का पत्ता, खींचकर बाहर करेगा बैड कोलेस्ट्रॉल

ऐसी और स्टोरीज देखें