किचन में ही छिपा है डायबिटीज कंट्रोल करने देसी नुस्खा, ये मसाले तुरंत लाएंगे शुगर को नीचे

Mar 17, 2025

किचन में ही छिपा है डायबिटीज कंट्रोल करने देसी नुस्खा, ये मसाले तुरंत लाएंगे शुगर को नीचे

Vineet
डायबिटीज का देसी इलाज

​डायबिटीज का देसी इलाज​

डायबिटीज कंट्रोल के लिए दवाइयों पर निर्भर रहना जरूरी नहीं। आपके किचन में ही ऐसे मसाले मौजूद हैं जो शुगर लेवल को नैचुरली कम कर सकते हैं। जानते हैं इन देसी नुस्खों के बारे में।

Credit: istock

दालचीनी

​दालचीनी​

दालचीनी सिर्फ खुशबू नहीं बढ़ाती, बल्कि ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर ग्लूकोज लेवल कम करते हैं।

Credit: istock

हल्दी

​हल्दी​

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-डायबिटिक गुणों से भरपूर है। यह शरीर में इंसुलिन के प्रभाव को बेहतर बनाता है और शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।

Credit: istock

​मेथी दाना​

मेथी दाना एक आम मसाला होते हुए भी शुगर लेवल को नियंत्रित करने में असरदार है। इसमें मौजूद फाइबर कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे ब्लड शुगर संतुलित रहता है।

Credit: istock

You may also like

पनीर या टोफू, कौन है प्रोटीन का असली सरत...
कड़ाके की गर्मी में भी बॉडी को कूल-कूल र...

​इन मसालों का उपयोग​

दालचीनी को चाय या ओट्स में डालें, मेथी दाना पानी में भिगोकर पिएं और हल्दी दूध में मिलाकर सेवन करें। इनका नियमित उपयोग ब्लड शुगर को नियंत्रित रखेगा।

Credit: istock

​डॉक्टर की सलाह​

हालांकि ये नुस्खे मददगार हैं, लेकिन डायबिटीज के मरीजों को दवाइयों और डॉक्टर की सलाह का पालन करना चाहिए। मसालों का उपयोग सहायक उपचार के रूप में करें।

Credit: istock

​फायदे और सावधानियां​

इन मसालों का अधिक सेवन न करें। संतुलित मात्रा में सेवन से ही लाभ मिलेगा। किसी भी नई चीज को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

Credit: istock

​ध्यान देने वाली बात​

डायबिटीज को नैचुरली कंट्रोल करने के लिए किचन के इन मसालों का उपयोग करें। बेहतर सेहत के लिए दवाइयों और प्राकृतिक नुस्खों का संतुलन बनाए रखें।

Credit: istock

​​डिस्क्लेमर​

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। हमेशा पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पनीर या टोफू, कौन है प्रोटीन का असली सरताज, किसे खाते ही फूलेंगी मसल्स