चार धाम यात्रा को 'चार चांद' लगाएगा ऑल वेदर रोड
प्रांजुल श्रीवास्तव
Jul 27, 2023
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए ऑल वेदर रोड बन रही है।
Credit: Timesnow Hindi
Check Breaking News
825 किलोमीटर लंबी चार धाम यात्रा ऑल वेदर रोड का लगभग 601 किलोमीटर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
Credit: BCCL
इस रोड के तहत यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों का सुधार किया जा रहा है।
Credit: BCCL
दरअसल, बारिश के मौसम में जगह-जगह भूस्खलन होने से राजमार्ग पर यातायात बाधित होता है। भूस्खलन की वजह से यात्राएं रोकनी पड़ती हैं।
Credit: BCCL
ऑल वेदर रोड के लिए 12,000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इसके पूरा होने के बाद 1100 KM के दायरे में राजमार्ग सभी मौसम में खुले रह पाएंगे।
Credit: Timesnow Hindi
राजमार्गों पर बांस की 'बाहु बल्ली' बाड़ लगाई जा रही है। यह स्टील बाड़ का विकल्प है और पर्यावरण के अनुकूल भी है।
Credit: Timesnow Hindi
देश में 'बाहु बल्ली' बाड़ का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है, जिससे हर मौसम में यह सड़क यात्रा के अनुकूल रहेगी।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ED के तरकश में कितने तीर? जिस पर इतना हंगामा है बरपा
ऐसी और स्टोरीज देखें