Mar 17, 2025
बात यहां भारत की सबसे ज्यादा लेट गुड्स ट्रेन की जिसे अपनी यात्रा 42 घंटों में पूरी करनी थी पर ये यात्रा पूरी हुई 3 साल कुछ महीने से ज्यादा समय में
Credit: canva_social media
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से यूपी के बस्ती जिले तक एक मालगाड़ी को माल ढुलाई करनी थी, ये मामला है साल 2014 का
Credit: canva_social media
ये रास्ता 42 घंटों में पूरा हो जाना चाहिए था पर आप विश्वास नहीं करेंगे ये यात्रा पूरी करने में 3 साल से ज्यादा समय की देरी हो गई
Credit: canva_social media
बस्ती में रामचंद्र गुप्ता नाम के एक व्यापारी ने 2014 में विशाखापट्टनम के इंडियन पोटाश लिमिटेड से खाद व्यापार के लिए मंगवाया था
Credit: canva_social media
करीब 14 लाख रुपये का ये सामान था इस सामान से जुड़ी 1300 से ज्यादा बोरियां 10 नवंबर 2014 को माल गाड़ी पर लादी गईं पर वो यूपी के बस्ती नहीं पहुंची
Credit: canva_social media
ये ट्रेन इतनी लेट हो गई कि 3 साल और 8 महीने बाद मतलब की 25 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के बस्ती पहुंची
Credit: canva_social media
व्यापारी ने रेलवे से संपर्क किया और कई लिखित शिकायतें भी दर्ज करवाईं कुछ नहीं हुआ, बाद में ये जानकारी हुई कि ट्रेन रास्ते में अपना मार्ग भटक गई
Credit: canva_social media
वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रेलवे के अनुसार अनफिट ट्रेनों को यार्ड में भेज दिया जाता है, ऐसे में इस ट्रेन के साथ भी ये हो सकता है
Credit: canva_social media
मामले की कई कंपलेट के बाद जब जांच हुई तब जाकर ट्रेन को बस्ती पहुंचाया गया पर तब तक करीब 3 साल 8 महीने हो चुके थे
Credit: canva_social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स