हमला करने आ रहा था औरंगजेब, और रानी ने पति को भेंट कर दिया अपना सिर

Feb 26, 2025

हमला करने आ रहा था औरंगजेब, और रानी ने पति को भेंट कर दिया अपना सिर

Alok Rao
हाड़ा चौहान राजपूत की बेटी

​हाड़ा चौहान राजपूत की बेटी​

हाड़ी रानी राजस्थान के महाराज हाड़ा चौहान राजपूत की बेटी थीं।

Credit: Meta AI

​रतन सिंह से विवाह​

​​रतन सिंह से विवाह​​

उनकी शादी मेवाड़ के सलूंबर के सरदार रतन सिंह चूड़ावत से हुआ था।

Credit: Meta AI

रतन सिंह को युद्ध में जाना पड़ा

​रतन सिंह को युद्ध में जाना पड़ा​

शादी के कुछ ही दिन बाद उनके पति सरदार रतन सिंह को एक युद्ध में जाना पड़ा।

Credit: Meta AI

​युद्ध के लिए जाना नहीं चाहते थे​

सरदार रतन सिंह अपनी नई नवेली दुल्हन को छोड़ ऐसे जाना नहीं चाहते थे।

Credit: Meta AI

You may also like

गर्दन गिरी फिर भी धड़ लड़ता रहा, ऐसा परा...
औरंगजेब की थी कितनी बीवियां, कौन थी वो ग...

​फिर युद्ध में जाने को राजी हुए​

राजपूत होने के नाते वह युद्ध में जाने के लिए राजी हुए।

Credit: Meta AI

​रानी से निशानी मांगी​

उन्होंने रानी से एक निशानी मांग ली, ताकि वह उन्हें याद करें।

Credit: Meta AI

​रानी हाड़ी ने निशानी दी​

रानी हाड़ी ने जो उन्हें निशानी दी, उसकी कल्पना करना उनके लिए भी संभव नहीं था।

Credit: Meta AI

​अपने सिर के साथ पत्र भिजवाया​

रानी हाड़ी ने अपना सिर कलम कर उसे एक पत्र के साथ रतन सिंह को भिजवा दिया।

Credit: Meta AI

​अनूठा है ऐसा बलिदान ​

पत्र में हाड़ी रानी ने उन्हें युद्ध में आगे बढ़कर दुश्मनों को रोकने के लिए प्रेरित किया था।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्दन गिरी फिर भी धड़ लड़ता रहा, ऐसा पराक्रमी था यह राजा

ऐसी और स्टोरीज देखें