Jan 20, 2023
By: कुलदीप राघवमुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ गुरुवार को हुई। इस भव्य आयोजन में सितारों का मेला लगा।
Credit: Filmfare
इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ शामिल हुई। ऐश्वर्या ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आईं।
Credit: Filmfare
सगाई पार्टी में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने भी शिरकत की। अनन्या सफेद रंग के लहंगे में नजर आईं।
Credit: Filmfare
अंबानी की पार्टी में श्रीदेवी की दोनों बेटियां पहुंचीं। जान्हवी और खुशी कपूर ने लहंगा पहना था और काफी सुंदर लग रही थीं।
Credit: Filmfare
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने भी अंबानी के फंक्शन में शिरकत की और महफिल लूट ली। उन्होंने प्लेन व्हाइट पैंट्स और चोली के ऊपर व्हाइट सुरोस्की से तैयार हुई ओपन जैकेट पहनी थी।
Credit: Filmfare
पार्टी में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी पहुंचे। दीपिका ने मैरून साड़ी पहनी थी, जिसपर गोल्डन वर्क हुआ था। वहीं रणवीर ब्लू हैवी वर्क वाले कुर्ते और स्ट्रेट पैंट्स में थे।
Credit: Filmfare
सलमान खान अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री संग नजर आए। इस दौरान सलमान खान ने ब्लू ट्रेडिशनल कुर्ता पहना था।
Credit: Filmfare
पार्टी में सारा अली खान काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट शरारा, लॉन्ग चोली और सुरोस्की वर्क पोटली कैरी की थी।
Credit: Filmfare
अंबानी के फंक्शन में शाहरुख खान भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। इस दौरान गौरी खान की बेज कलर के बेस वाली ड्रेस काफी अच्छी लग रही थी। इस पर सिल्वर सुरोस्की से हैवी वर्क हुआ था. कमर से हल्का ट्रांसपेरेंट था।
Credit: Filmfare
इस पार्टी में वरुण धवन भी वाइफ नताशा के साथ पहुंचे। वरुण ने बॉटल ग्रीन प्लेन कुर्ता पहना था और नताशा ने पेस्टल पिंक लहंगा पहना।
Credit: Filmfare
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स