हफ्तेभर में 16 का डोला 46 की छाती, नोट कर लें ये 5 वर्कआउट

Feb 17, 2023

Aditya Singh

​बॉडी बिल्डिंग का क्रेज​

बॉडी बिल्डिंग का क्रेज इन दिनों युवाओं में तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Credit: Istock

​बाइसेप्स की 5 एक्सरसाइज ​

हर कोई ऋतिक रोशन और सलमान खान की तरह डोले की चाहत रखता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए बाइसेप्स की 5 ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं जिससे हफ्तेभर में आपके बाइसेप्स पर अच्छा खासा पंप आ जाएगा।

Credit: Istock

​पुशअप​

एक्सरसाज की शुरुआत पुश-अप के साथ करें। ध्यान रहे आपको हांथो को क्लोज करके पुशअप लगाना है।

Credit: Istock

​चिनअप​

इसके बाद कम से कम 50 से 60 चिनअप लगाएं। चिनअप भी आप हांथ क्लोज करके लगा सकते हैं।

Credit: Istock

You may also like

सिर्फ 3 हफ्ते में गंजापन होगा दूर, हेयरफ...
एक बेटा होने के बाद की शादी, ऐसे शुरू हु...

​सिंगल हैंड डंबल​

इसके बाद सिंगल हैंड डंबल से बाइसेप्स की एक्सरसाइज शुरू करें। आपको हर एक्सरसाइज के 12-12 के तीन सेट लेना है।

Credit: Istock

​कर्लिंग रॉड​

कर्लिंग रॉड
सिंगल हैंड डंबल का तीन सेट पूरा होने के बाद कर्लिंग रॉड पर अपनी क्षमतानुसार वेट लगाकर तीन सेट करें।

Credit: Istock

​प्रिचर​

इसके बाद प्रिचर पर आ जाएं। यह आपके बाइसेप्स को अच्छी शेप देने के साथ पंप करता है। ध्यान रहे प्रिचर में वजन से ज्यादा आपकी पोजिशन मायने रखती है। इस दौरान आपका कंधा और कोहनी बिल्कुल बेंच से चिपकी होनी चाहिए।

Credit: Istock

​कंसनट्रेशन डंबल​

प्रिचर के बाद आपको कंसनट्रेशन डंबल लगाना है। यह आपके बाइसेप्स को अंडाकार शेप देने में कारगार होता है। इसमें कोशिश करें कि कम वेट लेकर ज्यादा रैप निकालें।

Credit: Istock

​हैमर​

इसके बाद हैमर के साथ एक्सरसाइज खत्म कर सकते हैं। हैमर में भी आप कम वेट से ज्यादा रैप निकालें। ध्यान रहे आपका हांथ थाई से पीछे नहीं जाना चाहिए।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सिर्फ 3 हफ्ते में गंजापन होगा दूर, हेयरफॉल रोकने के लिए कारगार हैं ये देशी नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें