शहरयार के 10 मशहूर शेर: स्याह रात नहीं लेती नाम ढलने का, यही वक्त है सूरज तिरे निकलने का

Mar 17, 2025

शहरयार के 10 मशहूर शेर: स्याह रात नहीं लेती नाम ढलने का, यही वक्त है सूरज तिरे निकलने का

Suneet Singh
जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने, इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने

​जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने, इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने​

Credit: Pexels

जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा, तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा

​जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा, तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा​

Credit: Pexels

शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को, मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को

​शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को, मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को​

Credit: Pexels

​शिकवा कोई दरिया की रवानी से नहीं है, रिश्ता ही मिरी प्यास का पानी से नहीं है​

Credit: Pexels

You may also like

भारत का इकलौता राज्य जो कहलाता है Land O...
राहा के होने के बाद ऐसे बदल गया आलिया भट...

​घर की तामीर तसव्वुर ही में हो सकती है, अपने नक़्शे के मुताबिक़ ये ज़मीं कुछ कम है​

Credit: Pexels

​ये क्या है मोहब्बत में तो ऐसा नहीं होता, मैं तुझ से जुदा हो के भी तन्हा नहीं होता​

Credit: Pexels

​या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है, या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को​

Credit: Pexels

​उम्र का लम्बा हिस्सा कर के दानाई के नाम, हम भी अब ये सोच रहे हैं पागल हो जाएँ​

Credit: Pexels

​सभी को ग़म है समुंदर के ख़ुश्क होने का, कि खेल ख़त्म हुआ कश्तियाँ डुबोने का​

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता राज्य जो कहलाता है Land Of Roti, सबसे ज्यादा ऐसी रोटी खाते है यहां

ऐसी और स्टोरीज देखें