यूं ही नहीं 52 में भी है 25 वाला जोश, ऐसा डिनर करते हैं CM योगी, ताकत के लिए है जरूरी

Mar 21, 2025

यूं ही नहीं 52 में भी है 25 वाला जोश, ऐसा डिनर करते हैं CM योगी, ताकत के लिए है जरूरी

Suneet Singh
योगी आदित्यनाथ

​योगी आदित्यनाथ ​

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। 52 साल की उम्र में भी वह काफी फिट और ऊर्जावान हैं।

Credit: facebook

नाथ संप्रदाय के सीएम

​नाथ संप्रदाय के सीएम​

योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय से आते हैं। वह गोरक्षनाथ पीठ के महंत भी हैं।

Credit: facebook

योगी आदित्यनाथ की लाइफस्टाइल

​योगी आदित्यनाथ की लाइफस्टाइल​

योगी आदित्यनाथ के जीवनशैली की बात करें तो वह शुद्ध शाकाहारी हैं। बेहद सादा भोजन करते हैं।

Credit: facebook

​कितने बजे उठ जाते हैं सीएम योगी​

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह सूर्योदय से पहले बिस्तर छोड़ देते हैं और रात में 10 बजे तक सो जाते हैं।

Credit: facebook

You may also like

तब ना साबुन था ना शैम्पू, फिर अपने बाल क...
किचन के सिंक में जमने लगा है पानी तो अपन...

​8 बजे तक कर लेते हैं डिनर​

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऱात में 8 बजे तक डिनर कर लेते हैं। उनका डिनर भी दिनभर की तरह सादा और हल्का होता है।

Credit: facebook

​सीएम योगी का डिनर​

सीएम योगी रात के खाने में दो रोटी, दाल और हरी सब्जी खाते हैं। उनके भोजन में ज्यादा तेल मसाला इस्तेमाल नहीं होता है।

Credit: facebook

​सोने से पहले दूध​

सोने से पहले वह हल्का गुनगुना दूध पीते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह रात में गाय का दूध पीते हैं।

Credit: facebook

​गाय का दूध​

बता दें कि गाय का दूध पौष्टिक होने के साथ ही आसानी से पचने वाला भी होता है।

Credit: facebook

​52 में 25 सा जोश​

योगी आदित्यनाथ अपनी सधी हुई दिनचर्या और डाइट के कारण ही 52 की उम्र में भी 25 साल के नौजवानों की तरह एक्टिव नजर आते हैं।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तब ना साबुन था ना शैम्पू, फिर अपने बाल कैसे चमकाती थीं मुगलों की बहू-बेटियां

ऐसी और स्टोरीज देखें