देश लौटते ही इस मंदिर में दर्शन करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, 11 बार परिक्रमा की है मान्‍यता

Jan 22, 2025

Medha Chawla

​प्रियंका कहां पहुंचीं​

बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद के प्रसिद्ध चिलकुर बालाजी मंदिर के दर्शन किए है और इसे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत बताया है।

Credit: instagram

​वीजा बालाजी​

इस मंदिर को वीजा बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से वीजा संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

Credit: instagram

​500 साल पुराना मंदिर​

चिलकुर बालाजी मंदिर का निर्माण लगभग 500 साल पहले हुआ था और ये तेलंगाना के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है।

Credit: instagram

​मंदिर का ऐतिहासिक महत्व​

इस मंदिर की स्थापना भक्त रामदास के चाचा अक्कन्ना और मदन्ना के समय में हुई थी , जहां भगवान बाला जी की स्वयंभू मूर्ति मिली थी।

Credit: instagram

You may also like

घर बैठे ऐसे पाएं त्रिवेणी संगम में स्नान...
कुंडली में इस योग के बनने पर व्यक्ति छोड...

​भक्त का सपना​

धार्मिक मान्यता है कि एक भक्त के सपने में भगवान वेंकटेश्वर प्रकट हुए और उन्हें पास के जंगल में उनकी मूर्ति की जानकारी दी, जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना की गई।

Credit: instagram

​परिक्रमा की परंपरा​

इस पावन स्‍थान पर भक्त 11 बार परिक्रमा करके अपनी इच्छाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं और इच्छा पूरी होने पर 108 बार परिक्रमा करके भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेते हैं।

Credit: instagram

​चढ़ावा​

इस मंदिर में किसी भी प्रकार का चढ़ावा जैसे कि धन, नारियल और कपड़े चढ़ाना वर्जित है जिसकी वजह से ये मंदिर अन्य मंदिरों से अलग है।

Credit: instagram

​देश-विदेश में प्रसिद्ध ​

मंदिर की पौराणिक मान्यता और सुंदर वास्तुकला की वजह से ये न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी आए भक्तों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।

Credit: instagram

​भक्ति का केंद्र​

ये मंदिर सालों-साल भक्ति और प्रार्थना के रंग में डूबा रहता है, जहां श्रद्धालु आस्था के साथ भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने के ल‍िए आते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर बैठे ऐसे पाएं त्रिवेणी संगम में स्नान का पुण्य फल

ऐसी और स्टोरीज देखें