Jan 22, 2025
Medha Chawlaबॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद के प्रसिद्ध चिलकुर बालाजी मंदिर के दर्शन किए है और इसे अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत बताया है।
Credit: instagram
इस मंदिर को वीजा बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यहां दर्शन करने से वीजा संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।
Credit: instagram
चिलकुर बालाजी मंदिर का निर्माण लगभग 500 साल पहले हुआ था और ये तेलंगाना के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक माना जाता है।
Credit: instagram
इस मंदिर की स्थापना भक्त रामदास के चाचा अक्कन्ना और मदन्ना के समय में हुई थी , जहां भगवान बाला जी की स्वयंभू मूर्ति मिली थी।
Credit: instagram
धार्मिक मान्यता है कि एक भक्त के सपने में भगवान वेंकटेश्वर प्रकट हुए और उन्हें पास के जंगल में उनकी मूर्ति की जानकारी दी, जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना की गई।
Credit: instagram
इस पावन स्थान पर भक्त 11 बार परिक्रमा करके अपनी इच्छाएं पूरी होने की प्रार्थना करते हैं और इच्छा पूरी होने पर 108 बार परिक्रमा करके भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेते हैं।
Credit: instagram
इस मंदिर में किसी भी प्रकार का चढ़ावा जैसे कि धन, नारियल और कपड़े चढ़ाना वर्जित है जिसकी वजह से ये मंदिर अन्य मंदिरों से अलग है।
Credit: instagram
मंदिर की पौराणिक मान्यता और सुंदर वास्तुकला की वजह से ये न केवल भारतीय, बल्कि विदेशी आए भक्तों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।
Credit: instagram
ये मंदिर सालों-साल भक्ति और प्रार्थना के रंग में डूबा रहता है, जहां श्रद्धालु आस्था के साथ भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स