10 ऐसी नौकरियां जिनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा AI

Aug 17, 2024

10 ऐसी नौकरियां जिनका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा AI

Vishal Mathel
AI और जॉब्स​

​AI और जॉब्स​​



​आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नौकरियों के लिए खतरा बताया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसी जॉब्स भी हैं जिनका AI कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।


Credit: Canva

थेरेपिस्ट और काउंसलर​

​थेरेपिस्ट और काउंसलर​​



​इमोशनल इंटेलिजेंस, सहानुभूति और मानवीय व्यवहार की सूक्ष्म समझ प्रभावी मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। और इस क्षेत्र में एआई जॉब में बदलाव नहीं कर सकता।


Credit: Canva

सोशल वर्कर​

​सोशल वर्कर​​



​रिलेशनशिप बनाना, जटिल सामाजिक परिस्थितियों से निपटना और व्यक्तिगत सहायता प्रदान करने के लिए हाई लेवल की मानवीय बातचीत और समझ की आवश्यकता होती है।


Credit: Canva

​डॉक्टर और सर्जन​​​



​AI डाइग्नोसिस और ट्रीटमेंट में मदद कर सकता है, लेकिन एआई कभी भी डॉक्टर और सर्जन की जगह नहीं ले सकता है।


Credit: Canva

You may also like

WhatsApp पर लगाएं HD स्टेटस, कैमरे की ता...
​1947 में कैसा था स्वतंत्रता दिवस का दिन...

​शिक्षक​​​



​व्यक्तिगत शिक्षण, सलाह, और छात्रों की जरूरतों को प्रेरित करने और उनके अनुकूल होने की क्षमता ऐसे रोल हैं जहां मानवीय उपस्थिति और क्रिएटिविटी बहुत जरूरी है।


Credit: Canva

​आर्टिस्ट और शिल्पकार​​​



​यूनीक हाथ से बनी चीजों को बनाने में स्किल, क्रिएटिविटी और पर्सनल टच की जरूरत होती है और यह काम एआई के बस का नहीं है।


Credit: Canva

​क्रिएटिव राइटिंग​​



​'ठंडा मतलब कोका कोला' और 'पप्पू कांट डांस साला' जैसी राइटिंग एआई नहीं कर सकता है। यह मानवीय अनुभव, सांस्कृतिक संदर्भ और भावनात्मक बारीकियों से ही लिखा जा सकता है।


Credit: Canva

​​अभिनेता, संगीतकार​​​



​भावनाओं को व्यक्त करने, दर्शकों से जुड़ने और व्यक्तिगत अनुभवों को दिखाने की क्षमता एक गहरी मानवीय विशेषता है। इस मामले में भी एआई असर नहीं डाल पाएगा।


Credit: Canva

​ग्राहक सेवा प्रतिनिधि​​​



​एआई ग्राहकों के जटिल प्रश्नों को समझने में असक्षम है। कई बार ग्राहकों की दिक्कतें बहुत पेचीदा होती हैं और एआई को नई स्थितियों के ट्रेन्ड करना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।


Credit: Canva

​वकील​​​



​कानूनी काम कई बार बहुत जटिल तर्क, बातचीत और नैतिक निर्णय से किए जाते हैं। जिसे AI पूरी तरह से बदल नहीं सकता है।


Credit: Canva

​साइंटिस्ट​​



​साइंटिफिक रिसर्च के लिए डेटा एनालिसिस से कहीं ज्यादा क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग की आवश्यकता होती है, जिसकी AI में कमी है।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: WhatsApp पर लगाएं HD स्टेटस, कैमरे की तारीफ करते नहीं थकेंगे रिश्तेदार

ऐसी और स्टोरीज देखें