स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 तरीके, आखिरी वाला बना देगा रॉकेट

Mar 17, 2025

स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 तरीके, आखिरी वाला बना देगा रॉकेट

Vishal Mathel
स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 तरीके, आखिरी वाला बना देगा रॉकेट!

​स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बनाने के 5 तरीके, आखिरी वाला बना देगा रॉकेट!​

Credit: istock

कॉलिंग से लेकर सोशल मीडिया तक और ऑनलाइन पेमेंट तक के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है।

​कॉलिंग से लेकर सोशल मीडिया तक और ऑनलाइन पेमेंट तक के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है। ​

Credit: istock

यहां हम स्लो हो चुके स्मार्टफोन को फास्ट करने के 5 शानदार तरीके बता रहे हैं।

​यहां हम स्लो हो चुके स्मार्टफोन को फास्ट करने के 5 शानदार तरीके बता रहे हैं। ​

Credit: istock

​अनावश्यक ऐप्स हटाएं​​



​आप जिन ऐप्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें अनइंस्टॉल करें। साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे भारी ऐप्स को बंद करें। इन ऐप की कैश और जंक फाइल्स क्लियर करें।


Credit: istock

You may also like

Google के इन फीचर के आगे iPhone भरता है ...
अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ ...

​सॉफ्टवेयर अपडेट करें​​



​अपने फोन को लेटेस्ट एंड्रॉइड/आईओएस वर्जन अपडेट करें। सॉफ्टवेयर अपडेट से ही आपका आधा काम हो जाएगा। सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स से परफॉर्मेंस बेहतर होती है।


Credit: istock

​एनीमेशन और विजेट्स कम करें​​



​डेवलपर ऑप्शंस में जाकर एनीमेशन स्केल 0.5x या ऑफ करें। इसके अलावा होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स न रखें।


Credit: istock

​ऑटो-सिंक और बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट करें​​



​अपने फोन की सेटिंग में जाकर गूगल, व्हाट्सएप आदि की ऑटो-सिंकिंग बंद करें। बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को लिमिट करें।


Credit: istock

​लाइट वर्जन ऐप्स इस्तेमाल करें​​



​यदि फिर भी फोन पर ज्यादा लोड है तो आप Facebook Lite, YouTube Go जैसे लाइट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Google के इन फीचर के आगे iPhone भरता है पानी, तो फिर क्यों खर्च करने लाखों!

ऐसी और स्टोरीज देखें