Mar 17, 2025
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
आप जिन ऐप्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं उन्हें अनइंस्टॉल करें। साथ ही बैकग्राउंड में चल रहे भारी ऐप्स को बंद करें। इन ऐप की कैश और जंक फाइल्स क्लियर करें।
Credit: istock
अपने फोन को लेटेस्ट एंड्रॉइड/आईओएस वर्जन अपडेट करें। सॉफ्टवेयर अपडेट से ही आपका आधा काम हो जाएगा। सिक्योरिटी पैच और बग फिक्स से परफॉर्मेंस बेहतर होती है।
Credit: istock
डेवलपर ऑप्शंस में जाकर एनीमेशन स्केल 0.5x या ऑफ करें। इसके अलावा होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स न रखें।
Credit: istock
अपने फोन की सेटिंग में जाकर गूगल, व्हाट्सएप आदि की ऑटो-सिंकिंग बंद करें। बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को लिमिट करें।
Credit: istock
यदि फिर भी फोन पर ज्यादा लोड है तो आप Facebook Lite, YouTube Go जैसे लाइट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फोन की स्पीड बढ़ जाएगी।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स