Jan 21, 2025

खरीद रहे हैं पुराना फोन तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा पछताना

Vishal Mathel

​पुराना फोन खरीदते समय आपको सावधान रहना चाहिए ताकि बाद में पछताना न पड़े।​

Credit: istock

​यहां हम 5 महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर ही आपको फोन खरीदना चाहिए।​

Credit: istock

​फोन की कंडीशन​

फोन के बाहरी हिस्से में खरोंच, टूट-फूट या डैमेज की जांच करें। यदि फोन में फिजिकल डैमेज जैसे स्क्रीन, कैमरा और बटन टूटी है तो ऐसे फोन लेने से बचें।

Credit: istock

​बैटरी स्टेटस चेक करें​

फोन खरीदने से पहले फोन की बैटरी जरूर चेक करें। आईफोन में बैटरी हेल्थ देखने की सुविधा भी मिलती है। इसका फायदा उठाएं।

Credit: istock

You may also like

क्या 24 घंटे प्लग में लगाकर रखने से खराब...
खो गई चाबी तो न लें टेंशन, ऐसे चंद सेकंड...

​सभी फीचर्स और हार्डवेयर टेस्ट करें​

कैमरा, स्पीकर, माइक्रोफोन, वाई-फाई, ब्लूटूथ और सेंसर (जैसे फिंगरप्रिंट/फेस आईडी) सही काम कर रहे हैं या नहीं। सही जरूरी फीचर्स को अच्छे से चेक करें।

Credit: istock

​IMEI नंबर और चोरी का रिकॉर्ड चेक करें​

फोन का IMEI नंबर जांचें। इसे IMEI नंबर वैरिफिकेशन वेबसाइट पर चेक करें। इसके अलावा फोन का बॉक्स भी लें और IMEI नंबर मैच करें।

Credit: istock

​बिल और वॉरंटी​

फोन के साथ मिलने वाले बिल और वॉरंटी के स्टेटस पर ध्यान दें। यदि आप वॉरंटी वाला फोन खरीदते हैं तो यह अच्छी डील हो सकती है।

Credit: istock

​बोनस टिप्स​

फोन की स्टोरेज और परफॉर्मेंस चेक करें। फोन का सॉफ्टवेयर वर्जन और अपडेट पॉलिसी देखें। फोन की रिसेल वैल्यू चेक करें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या 24 घंटे प्लग में लगाकर रखने से खराब होता है चार्जर, जानें सच्चाई

ऐसी और स्टोरीज देखें