खो गई चाबी तो न लें टेंशन, ऐसे चंद सेकंड में खुल जाएगा ताला

Kashid Hussain

Jan 20, 2025

​ताला कैसे खुलेगा?​

अकसर लोग अपने घर के किसी ताले की चाबी इधर-उधर रखकर भूल जाते हैं। यदि डुप्लीकेट चाबी न हो तो ताला कैसे खुलेगा? आइए जानते हैं

Credit: iStock/X

​मास्टर की​

सबसे पहला और आसान तरीका है मास्टर की। मास्टर की से अधिकतर ताले खुल जाते हैं

Credit: iStock/X

गो फर्स्ट एयरलाइन पर बड़ी खबर

​दूसरा तरीका​

दूसरा तरीका है कि आप किसी चाबी बनवाने वाले को बुला लें, जो हाथों हाथ डुप्लीकेट चाबी बना देगा

Credit: iStock/X

​स्प्रिंग को कंट्रोल​

एक अन्य तरीके में चाबी के छेद के मध्य से ताले में लगे स्प्रिंग को कंट्रोल करने के लिए किसी उपकरण का उपयोग करें

Credit: iStock/X

You may also like

कपड़ों पर प्रेस करने का सबसे आसान तरीका,...
फ्राई करने के बाद गंदा हो गया तेल, घर पर...

​रिंच से ताला खोलें​

रिंच से भी ताला खोला जा सकता है। दो रिंच को ताले के ऊपरी यू-साइज हिस्से में डालें

Credit: iStock/X

​ताले की स्प्रिंग खुल जाएगी​

फिर दोनों रिंच को विपरीत दिशा में ताकत से घुमाएं। इससे ताले की स्प्रिंग खुल जाएगी

Credit: iStock/X

​ताला टूट जाएगा​

मगर इस प्रोसेस में ज्यादा ताकत न लगाएं वरना ताला टूट जाएगा

Credit: iStock/X

​ताला खोलने की ट्रिक​

दूसरी बात कि यहां दी गई जानकारी केवल घर का सामान्य ताला खोलने की ट्रिक हैं

Credit: iStock/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कपड़ों पर प्रेस करने का सबसे आसान तरीका, नहीं लगेगी झंझट

ऐसी और स्टोरीज देखें