Jan 20, 2025

क्या 24 घंटे प्लग में लगाकर रखने से खराब होता है चार्जर, जानें सच्चाई

Vishal Mathel

​स्मार्टफोन को चार्ज करने के बाद हम अक्सर चार्जर को प्लग इन ही छोड़ देते हैं।​

Credit: Istock/Canva

​लेकिन क्या ऐसा करने से फोन का चार्जर खराब हो सकता है। चलिए जानते हैं।​

Credit: Istock/Canva

​ओवरहीटिंग का खतरा​

कुछ खराब क्वालिटी वाले चार्जर लगातार प्लग में लगे रहने पर गर्म हो सकते हैं, जिससे उनमें खराबी आ सकती है।

Credit: Istock/Canva

​आग का खतरा​

खराब या नकली चार्जर प्लग में ज्यादा देर तक रहने पर शॉर्ट सर्किट या आग का कारण बन सकते हैं।

Credit: Istock/Canva

You may also like

खो गई चाबी तो न लें टेंशन, ऐसे चंद सेकंड...
कपड़ों पर प्रेस करने का सबसे आसान तरीका,...

​चार्जर की लाइफ हो सकती है कम​

लगातार प्लग में रहने से चार्जर की अंदर के सर्किट्री पर असर पड़ सकता है, जिससे उसकी उम्र कम हो सकती है।

Credit: Istock/Canva

​स्मार्ट चार्जर की सुरक्षा​

हालांकि, अच्छी क्वालिटी वाले कई चार्जर में ओवरलोड और ओवरहीट प्रोटेक्शन होता है, जिससे वे सुरक्षित रहते हैं।

Credit: Istock/Canva

​पावर सर्ज का जोखिम​

अगर आपके घर में वोल्टेज फ्लक्चुएशन (पावर सर्ज) होता है, तो चार्जर खराब हो सकता है। इसे रोकने के लिए सर्ज प्रो���ेक्टर का उपयोग करें।

Credit: Istock/Canva

​इस्तेमाल नहीं होने पर बंद करें चार्जर​

जब चार्जर उपयोग में न हो, तो उसे प्लग से हटा देना एक अच्छी आदत है। इससे आप हादसे से भी बच सकते हैं।

Credit: Istock/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खो गई चाबी तो न लें टेंशन, ऐसे चंद सेकंड में खुल जाएगा ताला

ऐसी और स्टोरीज देखें