Apr 05, 2025
Credit: Canva
Credit: Canva
सिर्फ इतना ही नहीं अगर गैस लीक होकर किसी इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आ जाए, तो आग तक लग सकती है।
Credit: Canva
कॉपर पाइप में लीकेज या क्रैक, ज्वाइंट्स पर फिटिंग ढीली होना या इंस्टॉलेशन में गलती के कारण AC की गैस लीक हो सकती है।
Credit: Canva
नमी से पाइप में जंग लग सकती है, जिससे छेद हो जाते हैं। इसके अलावा वेल्डिंग ठीक से न होने पर गैस धीरे-धीरे लीक होती है।
Credit: Canva
कंप्रेसर में लीकेज या डिस्चार्ज वाल्व में दिक्कत आने पर भी AC से गैस निकल सकती है।
Credit: Canva
ट्रेंड टेक्नीशियन को बुलाकर गैस लीकेज की जांच और रिपेयर करवाएं। सर्विस इंजीनियर द्वारा नाइट्रोजन प्रेशर टेस्ट या सोप वॉटर टेस्ट किया जाता है।
Credit: Canva
जहां से गैस लीक हो रही है, उसे वेल्डिंग से ठीक कराएं या पाइप बदलें। लीकेज ठीक करने के बाद राइट प्रेशर में रेफ्रिजरेंट (गैस) भरी जाती है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स