AC से लीक हो रही है गैस? हादसा होने से पहले कर लें ये काम

Apr 05, 2025

AC से लीक हो रही है गैस? हादसा होने से पहले कर लें ये काम

Vishal Mathel
एयर कंडीशनर (AC) से गैस लीक होना एक गंभीर समस्या हो सकती है।

​एयर कंडीशनर (AC) से गैस लीक होना एक गंभीर समस्या हो सकती है।​

Credit: Canva

क्योंकि इससे एसी की कूलिंग बंद हो जाती है और कंप्रेसर खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

​क्योंकि इससे एसी की कूलिंग बंद हो जाती है और कंप्रेसर खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है।​

Credit: Canva

हो सकता है हादसा

​हो सकता है हादसा​




​सिर्फ इतना ही नहीं अगर गैस लीक होकर किसी इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आ जाए, तो आग तक लग सकती है।


Credit: Canva

​क्यों लीक होती है AC की गैस​




​कॉपर पाइप में लीकेज या क्रैक, ज्वाइंट्स पर फिटिंग ढीली होना या इंस्टॉलेशन में गलती के कारण AC की गैस लीक हो सकती है।


Credit: Canva

You may also like

इन तरीकों से रूम को कश्मीर बना देगा कूलर...
घर पर ऐसे बनाएं वॉटर फिल्टर, बिना UV-प्य...

​जंग लगना​




​नमी से पाइप में जंग लग सकती है, जिससे छेद हो जाते हैं। इसके अलावा वेल्डिंग ठीक से न होने पर गैस धीरे-धीरे लीक होती है।


Credit: Canva

​कंप्रेसर या वाल्व की खराबी​



​कंप्रेसर में लीकेज या डिस्चार्ज वाल्व में दिक्कत आने पर भी AC से गैस निकल सकती है।


Credit: Canva

​ऐसे करें ठीक​



​ट्रेंड टेक्नीशियन को बुलाकर गैस लीकेज की जांच और रिपेयर करवाएं। सर्विस इंजीनियर द्वारा नाइट्रोजन प्रेशर टेस्ट या सोप वॉटर टेस्ट किया जाता है।


Credit: Canva

​लीकेज को सील करवाएं या पाइप बदलें​



​जहां से गैस लीक हो रही है, उसे वेल्डिंग से ठीक कराएं या पाइप बदलें। लीकेज ठीक करने के बाद राइट प्रेशर में रेफ्रिजरेंट (गैस) भरी जाती है।


Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन तरीकों से रूम को कश्मीर बना देगा कूलर, भूल जाएंगे AC

ऐसी और स्टोरीज देखें