Apr 05, 2025
गर्मियां आ गयी हैं। अब लोग जमकर कूलर-एसी चलाएंगे। पर एसी जेब पर ज्यादा बोझ डालता है
Credit: Meta AI/iStock
इसलिए कूलर को यदि तरीके से चलाएं तो एसी की जरूरत कम या बिल्कुल खत्म हो सकती है। आइए बताते हैं कुछ खास टिप्स
Credit: Meta AI/iStock
सबसे पहले कूलर को ऐसी दिशा में रखें जिससे ठंडी हवा सीधे कमरे में आए। इसे सीधी धूप से भी बचाएं और खुली खिड़की के पास रखें
Credit: Meta AI/iStock
कूलिंग पैड बदलते रहें। गंदा होने पर उन्हें फेंककर नए पैड लगाएं। कूलर की भी रेगुलर सफाई करें ताकि धूल और गंदगी जमा न हो
Credit: Meta AI/iStock
कूलर में हमेशा पर्याप्त पानी भरें ताकि वह ठीक से काम कर सके। चेक करें कि हर पैड पर सही से पानी पहुंचे
Credit: Meta AI/iStock
कूलर के आसपास सुनिश्चित करें कि गर्म हवा निकल सके। यानी कूलर के इर्द-गिर्द भी स्पेस हो
Credit: Meta AI/iStock
कमरे के साइज के अनुसार ही कूलर चुनें ताकि वह प्रभावी ढंग से ठंडक प्रदान कर सके। ऐसा न हो कि कमरा बड़ा हो और कूलर छोटा
Credit: Meta AI/iStock
संभव हो तो कमरे की दीवारों और छत पर इन्सुलेशन मैटेरियल लगाएं ताकि गर्मी अंदर न आए
Credit: Meta AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स