Mar 24, 2025
Credit: istock
Credit: istock
अच्छे क्वालिटी की मिट्टी से बना मटका चुनें, जो छिद्रयुक्त (porous) हो। बिना चमक या पॉलिश वाला मटका ठंडक बनाए रखने में ज्यादा असरदार होता है।
Credit: istock
मटके को पहली बार इस्तेमाल से पहले 12-24 घंटे पानी में भिगोकर रखें।
Credit: istock
मटके को हमेशा छांव और हवादार जगह पर रखें। मटके को लकड़ी या स्टील के स्टैंड पर रखें, ताकि हवा का फ्लो बना रहे।
Credit: istock
मटके को गीले सूती कपड़े से ढकें, जिससे ठंडक बढ़ेगी। और इसका पानी ज्यादा ठंडा रहेगा।
Credit: istock
हमेशा मिट्टी या लकड़ी का ढक्कन लगाकर रखें, ताकि पानी साफ रहे।
Credit: istock
मटके को हर 2-3 दिन में हल्के गर्म पानी और नींबू से साफ करें। वहीं दिन में कम से कम एक बार पानी बदलें, ताकि ताजगी बनी रहे।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स