फ्लाइट का सस्ता टिकट चाहिए, तो ये टॉप 10 टिप्स आएंगे काम, होगी तगड़ी बचत

फ्लाइट का सस्ता टिकट चाहिए, तो ये टॉप 10 टिप्स आएंगे काम, होगी तगड़ी बचत

Kashid Hussain

Mar 23, 2025

​फ्लाइट टिकट​

​​फ्लाइट टिकट​​

फ्लाइट टिकट एक रेट पर नहीं मिलते, बल्कि कुछ फैक्टर ऐसे होते हैं, जिनका लाभ उठाकर आप सस्ते में फ्लाइट टिकट हासिल कर सकते हैं

Credit: Canva

​एडवांस बुकिंग​

​​एडवांस बुकिंग​​

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स देंगे। इनमें पहला है एडवांस बुकिंग। जितनी जल्दी आप टिकट बुक करेंगे, उतनी ही संभावना है कि आपको सस्ता टिकट मिलेगा

Credit: Canva

​डेट्स को एडजस्ट करें​

​​डेट्स को एडजस्ट करें​​

यदि आप अपने सफर वाली डेट्स के लिए फ्लेक्सिबल हैं, तो आप सस्ते टिकट पा सकते हैं। यहां फ्लेक्सिबल का अर्थ है अपनी डेट्स को एडजस्ट करना

Credit: Canva

​​ऑफ-सीजन सफर करें​​

ऑफ-सीजन सफर करने पर आपको सस्ते टिकट मिल सकते हैं। वहीं यदि आप सुबह जल्दी या देर रात की बुकिंग करें तो भी टिकट सस्ता मिलेगा

Credit: Canva

You may also like

कैसे बनता है किशमिश, प्रोसेस जान कहेंगे ...
वॉटर टैंक में डाल दें ये लकड़ी, पानी रहे...

​​बजट एयरलाइन से टिकट लें​​

कोशिश करें कि बजट एयरलाइन से टिकट लें। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसियां भी अक्सर सस्ते टिकट प्रदान करती हैं

Credit: Canva

​​तुलना करें​​

आप अलग-अलग एयरलाइनों और ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसियों की तुलना करके सस्ता टिकट पा सकते हैं

Credit: Canva

​​कूपन और डिस्काउंट​​

कूपन और डिस्काउंट का उपयोग करें, जिससे टिकट सस्ता हो जाएगा। फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन यूज करें, जिससे टिकट की कीमत कम करने में मदद मिल सकती है

Credit: Canva

​​एयरलाइन की वेबसाइट से बुकिंग​​

एयरलाइन की वेबसाइट से बुकिंग करें। एयरलाइन की वेबसाइट से बुकिंग करने से आपको सस्ता टिकट मिल सकता है

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनता है किशमिश, प्रोसेस जान कहेंगे हम भी बना सकते हैं