Jan 21, 2025

मोबाइल का चार्जर कितनी खाता है बिजली, जानकर नहीं होगा यकीन

Vishal Mathel

​हम दिन भर खूब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और बार-बार चार्ज भी करते हैं।​

Credit: istock

​लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का चार्जर कितनी बिजली खाता है?​

Credit: istock

​मोबाइल चार्जर की बिजली खपत इसकी पावर रेटिंग और उपयोग के समय पर निर्भर करता है।​

Credit: istock

​चार्जर की पावर रेटिंग (Wattage)​

अधिकांश मोबाइल चार्जर 5 वॉट (5V, 1A), 10 वॉट (5V, 2A), या फास्ट चार्जर 20 वॉट या इससे अधिक रेटिंग के होते हैं।

Credit: istock

You may also like

खरीद रहे हैं पुराना फोन तो इन 5 बातों का...
क्या 24 घंटे प्लग में लगाकर रखने से खराब...

​चार्जिंग के दौरान बिजली खपत​

मान लें कि एक 80 वॉट का चार्जर एक घंटे तक काम करता है। इसकी खपत 0.08 यूनिट (kWh) होगी।

Credit: istock

​एक यूनिट बिजली का खर्च​

इसका मतलब है कि एक यूनिट बिजली (kWh) खर्च करने में इस चार्जर को लगभग 25 घंटे लगेंगे।

Credit: istock

​स्टैंडबाय पावर (No Load Condition)​

अगर चार्जर प्लग में लगा है लेकिन फोन कनेक्ट नहीं है, तो भी यह बिजली की खपत कर सकता है। हालांकि यह बहुत कम होती है।

Credit: istock

​महीने में कितना बढ़ेगा बिल​

यदि आप रोजाना 2 घंटे तक 80 वॉट का चार्जर उपयोग करते हैं तो आपको महीने में 4.8 यूनिट (kWh) खर्चा आएगा।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खरीद रहे हैं पुराना फोन तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा पछताना

ऐसी और स्टोरीज देखें