Portable AC कितनी खाता है बिजली, विंडो-स्प्लिट से कम या ज्यादा

Mar 18, 2025

Portable AC कितनी खाता है बिजली, विंडो-स्प्लिट से कम या ज्यादा

Vishal Mathel
आजकल मार्केट में पोर्टेबल एसी (Portable AC) की डिमांड काफी बढ़ गई है।

​आजकल मार्केट में पोर्टेबल एसी (Portable AC) की डिमांड काफी बढ़ गई है।​

Credit: istock

पोर्टेबल एसी को बिना किसी तोड़फोड़ के अपनी मर्जी से कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

​पोर्टेबल एसी को बिना किसी तोड़फोड़ के अपनी मर्जी से कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है।​

Credit: istock

यानी यह कूलर जितने  साइज का AC होता है, लेकिन कमरे को AC जितना ठंडा कर देता है।

​यानी यह कूलर जितने साइज का AC होता है, लेकिन कमरे को AC जितना ठंडा कर देता है। ​

Credit: istock

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोर्टेबल एसी कितनी बिजली की खपत करता है। ​

Credit: istock

You may also like

घर में गेहूं स्टोर करने के जानें सही तरी...
फैक्ट्री-मॉल की छत पर क्यों लगाई जाती है...

​1 टन पोर्टेबल AC औसतन 900 से 1300 वॉट (0.9-1.3 यूनिट प्रति घंटा) बिजली खपत करता है।​

Credit: istock

​समान क्षमता वाला विंडो AC आमतौर पर 1000 से 1500 वॉट (1-1.5 यूनिट प्रति घंटा) खपत करता है।​

Credit: istock

​1 टन स्प्लिट AC, 700 से 1200 वॉट (0.8-1.5 यूनिट प्रति घंटा) बिजली ले सकता है।​

Credit: istock

​यानी स्प्लिट और विंडो एसी की तुलना में पोर्टेबल AC कम बिजली खर्च करता है।​

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में गेहूं स्टोर करने के जानें सही तरीके, नहीं लगेगा एक भी कीड़ा