Mar 18, 2025
गेहूं में घुन लगने से उसे पिसवा कर न तो बेचा जा सकता है और न ही खाया जा सकता है, इसलिए सही तरीके से स्टोर करना जरूरी है।
Credit: Canva/istock
गेहूं को खराब होने से बचाने के लिए सप्ताह में दो-तीन बार धूप में जरूर रखें, इससे उसमें सीलन नहीं लगेगी।
Credit: Canva/istock
गेहूं को बोरे में डालते समय उसमें नीम के पत्ते, लौंग, कपूर, माचिस की तीलियां डालें ताकि घुन और कीड़े न लगें।
Credit: Canva/istock
गेहूं को बोरे में रखने के बाद उसे सीधे फर्श पर न रखें, बल्कि उसे ईंट या लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर रखें ताकि पानी या नमी से बचाव हो सके।
Credit: Canva/istock
हमेशा साफ और नए बोरे का इस्तेमाल करें। पुराने बोरे में गेहूं रखने से वह खराब हो सकता है।
Credit: Canva/istock
अगर गेहूं में नमी है तो उसे अच्छी तरह से सुखाकर ही स्टोर करें, क्योंकि नमी से गेहूं में फफूंद लग सकता है।
Credit: Canva/istock
विशेष रूप से गर्मी और बारिश में गेहूं में नमी लगने का खतरा रहता है, इसलिए इन मौसमों में अधिक सतर्क रहें।
Credit: Canva/istock
गेहूं को स्टोर करने के लिए कंटेनर का चयन सही तरीके से करें। मिट्टी के बर्तन, प्लास्टिक ड्रम, या बोरे का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: Canva/istock
गेहूं के कंटेनर के नीचे नीम के सूखे पत्ते डालें, ताकि कीड़े और घुन को रोकने में मदद मिले।
Credit: Canva/istock
गेहूं को स्टोर करने से पहले बोरे और कंटेनर को अच्छी तरह से धोकर और सुखाकर इस्तेमाल करें, ताकि किसी भी प्रकार के कीड़े या घुन से बचा जा सके।
Credit: Canva/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स