Mar 18, 2025
आपने कहीं न कहीं फैक्ट्री की छत पर एक गोल घूमती हुई चीज देखी होगी। मगर क्या आपने कभी सोचा कि ये क्या होता है?
Credit: X/Instagram
स्टील के गोल पंखे जैसी दिखने वाली ये चीज कहलाती है Turbo Ventilator, जिसका काम बहुत अहम होता है
Credit: X/Instagram
इसी की वजह से फैक्ट्री में मजदूरों के लिए काम करने लायक स्थिति बन पाती है
Credit: X/Instagram
टर्बो वेंटिलेटर को एयर वेंटिलेटर, टर्बाइन वेंटिलेटर या रूफ एक्सट्रैक्टर भी कहा जाता है
Credit: X/Instagram
दरअसल गर्म हवा ठंडी हवा के मुकाबले हल्की होती है और ऊपर उठती है। इससे तापमान गर्म होता है
Credit: X/Instagram
टर्बो वेंटिलेटर इसी गर्म हवा को खत्म करते हैं। टर्बो वेंटिलेटर घूमते हुए अंदर की गर्म हवा को ऊपर खींचकर उसे बाहर निकाल देते हैं
Credit: X/Instagram
गर्म हवा के बाहर जाने पर खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी-भारी हवा अंदर आती है
Credit: X/Instagram
इससे अंदर काम करने वाले लोगों के लिए बेहतर माहौल बन जाता है। कीमत की बात करें तो टर्बो वेंटिलेटर का रेट 5-6 हजार रु के आस-पास हो सकता है
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स