Mar 19, 2025
समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई करना जरूरी है, क्योंकि उसके तल में काई जम जाती है
Credit: iStock/X
पानी की टंकी को साफ करना आसान काम नहीं है। इसके लिए लोग अलग से सफाई वाले को बुलाते हैं
Credit: iStock/X
मगर हम आपको यहां एक ऐसा आसान तरीका बताएंगे, जिससे आपको टंकी साफ नहीं करनी होगी, क्योंकि उसमें काई नहीं जमेगी
Credit: iStock/X
एक ऐसी लकड़ी है, जिसे आप पानी की टंकी में रखें तो उसका पानी लंबे समय तक साफ रह सकता है
Credit: iStock/X
आपको जामुन की लकड़ी का एक छोटा टुकड़ा टंकी में रखना है, जो कीटाणु आदि को पनपने नहीं देगा
Credit: iStock/X
दरअसल जामुन की लकड़ी सड़ती नहीं है और इससे टंकी को महीनों साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती
Credit: iStock/X
पुराने समय में लोग आरओ-वॉटर फिल्टर की बजाय मटके या कुएं में जामुन की लकड़ी ही डाल दिया करते थे, जिससे पानी साफ रहता था
Credit: iStock/X
जामुन की लकड़ी में फाइटोकेमिकल रिलीज होता है, जो पानी में पनपने वाले कीड़ों को खत्म कर देता है
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स