AC चलाकर भी बचा लेंगे बिजली, जान लें तरीका

Apr 01, 2025

AC चलाकर भी बचा लेंगे बिजली, जान लें तरीका

Vishal Mathel
गर्मियों का मौसम आ गया है और घरों में कूलर और एसी ने जगह ले ली है।

​गर्मियों का मौसम आ गया है और घरों में कूलर और एसी ने जगह ले ली है। ​

Credit: istock

लेकिन AC ऑन होते ही बिजली मीटर भी तेजी से भागता है।

​लेकिन AC ऑन होते ही बिजली मीटर भी तेजी से भागता है। ​

Credit: istock

यहां हम AC चलाने के दौरान बिजली बचाने के तरीका बता रहे हैं।

​यहां हम AC चलाने के दौरान बिजली बचाने के तरीका बता रहे हैं। ​

Credit: istock

​फाइव स्टार रेटिंग एसी खरीदें​​



​यह कम बिजली खर्च करता है और इससे बिजली बिल भी कम आता है।


Credit: istock

You may also like

वॉटर टैंक में डाल दें ये लकड़ी, पानी रहे...
घर बैठे ऐसे करें वॉशिंग मशीन की सफाई, कप...

​टेम्परेचर सही सेट करें​



​एसी को 24-26°C पर चलाएं, इससे ठंडक भी मिलेगी और बिजली की बचत भी होगी।


Credit: istock

​एसी के साथ पंखा भी चलाएं​​



​यदि कमरा बड़ा है तो आप एसी के साथ पंखा भी चला सकते हैं इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलती है और एसी पर लोड कम पड़ता है।


Credit: istock

​टाइमर सेट करें ​



​रात में सोने से पहले एसी का टाइमर लगाएं, ताकि यह सुबह समय से खुद ही बंद हो जाए और बिजली बच सके।


Credit: istock

​कमरे को पूरी तरह बंद रखें​​



​कमरे के खिड़की और दरवाजे ठीक से बंद होने चाहिए, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए। इससे एसी पर लोड कम पड़ता है।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वॉटर टैंक में डाल दें ये लकड़ी, पानी रहेगा साफ, नहीं पड़ेगी RO-Purifier की जरूरत !

ऐसी और स्टोरीज देखें