Apr 06, 2025
गर्मियों में एसी चलाना मजबूरी बन जाता है। वरना रात को ठीक से सोना भी मुश्किल है
Credit: Canva/iStock
पर एसी से वातावरण को नुकसान पहुंचता है और बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में आप कूलर में बर्फ डाल दें तो एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी
Credit: Canva/iStock
कूलर में बर्फ डालने से उसकी कूलिंग क्षमता बढ़ जाएगी, जिससे कमरे का तापमान तेजी से कम हो जाएगा
Credit: Canva/iStock
अब कई ऐसे कूलर आते हैं, जिनमें बर्फ डालने के लिए अलग से स्पेस होता है
Credit: Canva/iStock
बर्फ डालने से कूलर की ऊर्जा की खपत कम हो सकती है, क्योंकि कूलर को तब कम ऊर्जा की आवश्यकता होती है जब उसे बर्फ के साथ चलाया जाए
Credit: Canva/iStock
बर्फ डालने से कूलर की एयर क्वालिटी में सुधार होगा, क्योंकि बर्फ हवा में मौजूद धूल और अन्य कणों को अपनी ओर खीचेंगी
Credit: Canva/iStock
मगर कूलर में बर्फ डालने पर कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी। जैसे कि कूलर का डिजाइन चेक करें कि क्या यह बर्फ के साथ उपयोग करने के लिए उपयुक्त है या नहीं
Credit: Canva/iStock
साथ ही नमी को कंट्रोल करने के लिए कूलर के साथ एक डीह्यूमिडिफायर का उपयोग करें
Credit: Canva/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स