भारत के दो रेलवे स्टेशन जिनके नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं टूटा

Feb 13, 2023

भारत के दो रेलवे स्टेशन जिनके नाम अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं टूटा

Aditya Sahu
ईब (IB) रेलवे स्टेशन

​ईब (IB) रेलवे स्टेशन​

ईब (IB) रेलवे स्टेशन ओडिशा के झारसुगुडा में स्थित है।

Credit: Social Media

सिर्फ दो अक्षरों का नाम

​सिर्फ दो अक्षरों का नाम​

इब (IB) ऐसा रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम सिर्फ दो अक्षरों में सिमट जाता है।

Credit: Social Media

दुनिया का सबसे छोटा नाम वाला रेलवे स्टेशन

​दुनिया का सबसे छोटा नाम वाला रेलवे स्टेशन​

IB रेलवे स्टेशन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन में शुमार है।

Credit: Social Media

​यहां है मौजूद​

यह अनोखा रेलवे स्टेशन नागपुर, हावड़ा, मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है।

Credit: Social Media

You may also like

61 साल से 1 मिनट नहीं सोया ये शख्स, उस ए...
कितनी तरह के होते हैं Kiss, आपने आज तक क...

​रेलवे स्टेशन पर सिर्फ दो प्लेटफॉर्म​

ईब (IB) रेलवे स्टेशन पर सिर्फ दो प्लेटफॉर्म्स बने हुए हैं।

Credit: Social Media

​ईब के अलावा ओड रेलवे स्टेशन​

ईब रेलवे स्टेशन के अलाव भारत में एक और रेलवे स्टेशन दो शब्दों के नाम वाला है।

Credit: Social Media

​ओड (OD) रेलवे स्टेशन​

ओड रेलवे स्टेशन गुजरात में स्थित है।

Credit: Social Media

​गोधरा-आनंद जंक्शन से जुड़ा​

ओड रेलवे स्टेशन गोधरा जंक्शन और आनंद जंक्शन से जुड़ा हुआ है।

Credit: Social Media

​सबसे छोटा नाम​

ओड रेलवे स्टेशन सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन में शुमार किया जाता है।

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 61 साल से 1 मिनट नहीं सोया ये शख्स, उस एक काली रात ने बदल दी जिंदगी

ऐसी और स्टोरीज देखें