दुनिया की 3 सबसे 'मूर्ख' रानियां, करती थीं अजीबो-गरीब काम

Apr 01, 2025

दुनिया की 3 सबसे 'मूर्ख' रानियां, करती थीं अजीबो-गरीब काम

Alok Rao
अलग-अलग है राय

​अलग-अलग है राय​

इतिहास में कई रानियों के बारे में अलग-अलग दृष्टिकोण से लिखा गया है।

Credit: Meta AI

मूर्खतापूर्ण फैसले लिए

​मूर्खतापूर्ण फैसले लिए​

कई बार, किसी रानी के फैसले को उसकी मूर्खता से जोड़कर देखा गया।

Credit: Meta AI

​मारिया एंटोनेट (फ्रांस)

​​मारिया एंटोनेट (फ्रांस)​

फ्रांस की मारिया एंटोनेट कहती थी कि अगर उन्हें रोटी नहीं मिल रही तो लोग केक खाएं।

Credit: Meta AI

​गिलोटिन पर चढ़ा दिया​

इस रानी ने जनता की परेशानियों को नहीं समझा, जिससे फ्रांसीसी क्रांति तेज हुई और उन्हें गिलोटिन पर चढ़ा दिया गया।

Credit: Meta AI

You may also like

अपनी ही 'बेटी' से पिता कर लेता है शादी, ...
थाईलैंड और म्यांमार में आए भूकंप से तबाह...

​क्लेओपेट्रा VII​

मिस्र की रानी क्लेओपेट्रा हालांकि बुद्धिमान और रणनीतिक रूप से चतुर थी।

Credit: Meta AI

​दूसरों पर थी निर्भर​


लेकिन रोम के नेताओं (जूलियस सीज़र और मार्क एंटनी) पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता के कारण मिस्र की सत्ता खत्म हो गई।

Credit: Meta AI

​​​क्रूर हत्याएं कराई​

इंग्लैंड की मैरी ट्यूडर को 'ब्लडी मैरी' कहा गया क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में प्रोटेस्टेंट्स के खिलाफ क्रूर हत्याएं करवाईं।

Credit: Meta AI

​शासन असफल रहा​

धार्मिक कट्टरता और खराब नीतियों के कारण उनका शासन असफल रहा।

Credit: Meta AI

​इनकी छवि हुई प्रभावित​

इनमें से कोई भी सच में 'मूर्ख' नहीं थी—बल्कि उनकी गलतियों और परिस्थितियों ने उनकी छवि को प्रभावित किया।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अपनी ही 'बेटी' से पिता कर लेता है शादी, इस देश में ये अजब-गजब प्रथा

ऐसी और स्टोरीज देखें