ड्राई बालों के लिए बनाएं ये मास्क

By: Medha Chawla
Feb 5, 2021

रूखे बालों की समस्‍या

पलूशन से, ठीक से केयर न करने पर और कुछ हेल्‍थ कंड‍िशन में भी बाल रूखे व बेजान हो जाते हैं।

Credit: Zoom

रूखे बालों के लिए हेयर मास्क

अगर आप ड्राई बालों से परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे मास्क के बारे में जिससे आपको रूखे बालों से मदद मिलेगी। इसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।

Credit: Shutterstock

चाहिए ये चीजें

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको नारियल के तेल और शहद की जरूरत होगी। केवल इन दो चीजों की मदद से आप ये मास्क तैयार कर सकते हैं।

Credit: iStock

कैसे करें तैयार

नारियल तेल और शहद को बालों की लंबाई के मुताबिक बराबर मात्रा में अच्छी तरह मिला लें।

Credit: iStock

इस तरह लगाएं

तैयार किए गए इस मास्क को ऊपर से नीचे की तरफ अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं। ध्यान रखें कि मास्क सभी बालों में अच्छी तरह लग जाए।

Credit: iStock

20 मिनट बाद धोएं

इस मास्क को बालों में 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे शैंपू से धो दें और कंडीशनर लगाएं।

Credit: iStock

केले, शहद और दही का मास्क

ड्राई बालों के लिए आप केले, शहद और दही का मास्क भी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके बालों को मॉयश्चराइज कर रूखापन दूर करता है।

Credit: iStock

You may also like

ऐसे बनाएं चॉकलेट लिप ग्लॉस
सिल्की बालों के लिए ऐलोवेरा सीरम

मिक्स कर तैयार करें मास्क

एक केले तो दो चम्मच दही और शहद के साथ अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।

Credit: iStock

30 मिनट तक लगा रहने दें

इस मास्क को बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाते हुए सभी बालों को कवर करें और 30 मिनट तक लगा रहने दें।

Credit: iStock

शैंपू कर कंडीशनर लगाएं

इस हल्के गुनगुने पानी से शैंपू से धो लें और बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसे बनाएं चॉकलेट लिप ग्लॉस

ऐसी और स्टोरीज देखें