ब्रेकफास्‍ट के हेल्‍दी विकल्‍प

Sep 17, 2021
By: Kuldeep Raghav

फल

नाश्‍ते में फलों को शामिल करना काफी लाभदायक होगा। मौसम के अनुरूप फलों को अपने नाश्‍ते में शामिल करें।

Credit: I-Stock

जूस

फलों की तरह नाश्‍ते में ताजे फलों के जूस को भी शामिल किया जा सकता है।

Credit: I-Stock

दूध

नाश्‍ते के ल‍िए दूध से उत्‍तम कोई विकल्‍प नहीं है। सदियों से लोग नाश्‍ते में एक गिलास दूध पीते आ रहे हैं।

Credit: I-Stock

चीला

हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट करना है तो दाल का चीला भी मेन्‍यू में शामिल करें।

Credit: Zoom

पनीर

दूध की तरह बाकी डेयरी उत्‍पाद भी नाश्‍ते के लिए बेहतर बताए गए हैं। पनीर भी नाश्‍ते में खाना काफी फायदेमंद रहता है।

Credit: I-Stock

चने/सोयाबीन

नाश्‍ते में चने, सोयाबीन जैसी चीजें शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं।

Credit: I-Stock

अंडा

प्रोटीन के ल‍िए अंडा काफी अच्‍छा विकल्‍प है। नाश्‍ते में दो अंडे खाने से काफी ऊर्जा मिलती है।

Credit: I-Stock

You may also like

ऐसे पहचानें चीनी में है मिलावट
ड्राय फ्रूट्स कैसे स्टोर करें?

मेवा

सेहतमंद रहने के लिए अपने नाश्‍ते में मुट्ठीभर मेवा शामिल करें।

Credit: I-Stock

ओट मील

ओट मील इन दिनों ब्रेकफास्‍ट का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा बन चुका है। यह फैट भी नहीं बढ़ाता है और ताकत देता है।

Credit: I-Stock

बनाना शेक

बनाना शेक एक अच्‍छा और काफी हेल्‍दी ब्रेकफास्‍ट है। एक गिलास बनाना शेक से काफी ताकत मिलती है।

Credit: I-Stock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

अगली स्टोरी: ऐसे पहचानें चीनी में है मिलावट

ऐसी और स्टोरीज देखें