Sep 15, 2021

खट्टे दही का क्या बनाएं?

Prabhash Rawat

खट्टे दही से बन सकते हैं कई व्यंजन

अगर आपके पास खट्टा दही है तो इसका इस्तेमाल आप कई तरह के व्यंजन बनाने में कर सकते हैं। एक नजर ऐसे ही खानों पर।

Credit: iStock

इडली

इडली के लिए तैयार घोल में खट्टे दही का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि घोल को तैयार करने के लिए आपको बस इसे दही और पानी के साथ मिलाना होगा।

Credit: iStock

डोसा

यदि आप क्लासिक दक्षिण भारतीय शैली का डोसा बनाना चाहते हैं, तो आपको केवल चावल, मेथी दाना और खट्टे दही की जरूरत होगी।

Credit: iStock

ढोकला

दही में ढोकला का घोल स्पंजी टेक्सचर देने के लिए बनाया जाता है। खट्टे दही के साथ बेसन का मिश्रण ढोकला को इसका अनोखा 'खट्टा' स्वाद देता है।

Credit: iStock

ग्रेवी के ल‍िए

टमाटर न हों तो ग्रेवी में खटास लाने के ल‍िए भी खट्टी दही का प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: Zoom

कढ़ी

कढ़ी एक लोकप्रिय व्यंजन है जो पूरे भारत में कई तरह से बनाई जाती है, लेकिन हर जगह खट्टा दही या छाछ इसका महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

Credit: iStock

चीला

चीला एक आदर्श व्यंजन है जिसे आप नाश्ते, दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए ले सकते हैं। यह वजन नियंत्रित रखने के लिए अच्छा है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है।

Credit: iStock

You may also like

ऐसे पहचानें चीनी में है मिलावट
ड्राय फ्रूट्स कैसे स्टोर करें?

दही आलू

दही के आलू बनाना भी खट्टे दही के लिए एक अच्छा विकल्प है और बहुत से लोग इसे खूब खाना भी पसंद करते हैं।

Credit: iStock

उत्तपम

पकी हुई बची सब्जी मैश करके खट्टी दही और सूजी डालकर नाश्ते के लिए उत्तपम बनाया जा सकता है जोकि बहुत स्वादिष्ट भी होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ऐसे पहचानें चीनी में है मिलावट