पेरिस: कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 108 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 372 हो गई है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को फ्रांस के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। जेरोम सोलोमन ने संवाददाताओं से कहा कि हर चार दिनों में संक्रमण की संख्या दोगुनी हो रही है। उन्होंने कहा कि फ्रांस में विषाणु काफी तेजी से फैल रहा है।
यूरोप में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर एक लाख के पार हो गई।यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के अब तक 100,470 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं एशिया में 94,253 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 3,417 लोग दम तोड़ चुके हैं। इलाज करा चुके लोगों की संख्या संक्रमित लोगों की संख्या से काफी कम है क्योंकि कई देशों में केवल बेहद गंभीर लक्षणों वाले लोगों की ही जांच की जा रही है।